बिहार की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के विधायक वसंत कुशवाहा का सोमवार लड़के को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह बिहार विधानसभा की हरलाखी सीट से जीते थे. सोमवार को ही वह विधानसभा भी आने वाले थे, लेकिन सुबह होने से पहले ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा. तुरंत उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
उठाई थी एनडीए का चेहरा बनाने की मांग
विधानसभा चुनाव के दौरान आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए का सीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग उठी थी. वसंत कुशवाहा ने इसका समर्थन किया था. जून में ही पार्टी ने इसका प्रस्ताव भी पारित कर लिया था. हालांकि एनडीए ने इस पद के प्रत्याशी के लिए किसी के भी नाम का ऐलान नहीं किया था.
नीतीश कुमार ने जताया शोक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुशवाहा के निधन पर शोक जताया है. नीतीश सुबह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यालय में पहुंचे और कुशवाहा के निधन पर शोक जताया.
विधानसभा स्थगित
बिहार विधानसभा की पहले दिन की कार्यवाही कुशवाहा के निधन के चलते स्थगित कर दी गई. 11 बजे सदन में कुशवाहा को श्रद्धांजलि दी गई और प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने शोक संदेश पढ़ा. इसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया.