बिहार के नालांदा में बदमाशों ने एक आरएमपी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि डॉक्टर को सिर में एक और सीने में तीन गोली मारी गई. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान बेन थाना क्षेत्र के कौआकोल निवासी मिथिलेश प्रसाद का पुत्र निरंजन पाल (30) के रूप में की गई.
आरएमपी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक डॉक्टर का उसी के क्लीनिक में काम करने वाली नर्स के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस मामले पर मृतक निरंजन की मां माया देवी ने बताया है उनका बेटा आरएमपी डॉक्टर था.
निजी क्लीनिक चलाता था. सोमवार की शाम निरंजन हिलसा जाने की बात बताकर गया था. हिलसा की एक नर्स थी जो इस क्लीनिक में काम करती थी. उसी के कहने पर निरंजन हिलसा गया था. जहां वर्षा के पिता ने उसे गोली मार दी.
प्रेमिका नर्स पर लगा हत्या का आरोप
पुलिस ने सूचना दी कि बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. निरंजन की मां ने वर्षा नाम की लड़की पर हत्या कराने का आरोप लगाया है. घटनास्थल पर खून के धब्बे ताजे थे. माना जा रहा है कि देर रात या सुबह के समय हत्या की गई होगी. पुलिस का कहना है कि मामला जो भी जांच की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.