बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि उनका लक्ष्य प्रदेश में बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना है.
वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड के लोमा गांव में भुवनेश्वर-सुदामा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास रखते हुए नीतीश ने कहा कि उनका लक्ष्य प्रदेश में बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना है.
उन्होंने कहा कि यहां न केवल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुलें बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में शोध कार्य भी हो.
नीतीश ने कहा कि बिहार में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है और हमारा लक्ष्य प्रदेश में बिजली व्यवस्था में सुधार लाना है क्योंकि बिजली के बिना विकास संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दिलाना हमारा संकल्प है और यह मिल जाने से लोगों को यहां काम मिलेगा. हमारे लोग बाहर नहीं जाएंगे, बाहर के लोग काम की तलाश में यहां आएंगे.
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री पी के शाही, स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, महनार, पातेपुर और राघोपुर विधानसभा के विधायक सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.