बिहार के मुजफ्फरपुर में शिक्षक दिवस पर एक बुजुर्ग शिक्षिका से लूटपाट का मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने 87 साल के बुजुर्ग टीचर पर पिस्टल तान दी और 82 हजार 500 रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर अपराधियों को ढूंढना शुरू कर दिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला रही है. यह मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि बृज कुमारी देवी बाजार समिति स्थित स्टेट बैंग ऑफ इंडिया से रुपये लेकर ऑटो से घर लौट रही थी. वह ऑटो से जीरोमाइल गोलंबर के पास उतरी तभी दो बदमाश उनके पास आया. एक बदमाश उनके ऊपर सत्तू उड़ेल दिया. जिसके बाद दूसरा बदमाश पानी खरीदकर सत्तू धोने के बहाने से उनको पेट्रोल पंप की तरफ ले गया. उसके बाद कमर से हथियार निकाल कर महिला पर तान दी. उसके बाद उनका ब्लाउज फाड़कर रुपये लूट लिए.
बुजुर्ग शिक्षिका से बदमाशों ने लूटे 82 हजार 500 रुपये
पीड़िता मौके चीखने चिल्लाने लगी. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इस मामले पर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षिका से हथियार के बल पर 82 हजार 500 रुपये की लूट हुई है.
पुलिस अपराधियों की तालाश में जुटी
आरोपियों को तलाशा जा रहा है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बुजुर्ग महिला के साथ हुई इस घटना से लोगों में गुस्सा का माहौल है और वो पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.