scorecardresearch
 

Bihar Crime: दिनदहाड़े 4.21 लाख की लूट, विरोध करने पर बंदूक की बट से फोड़ा सिर

मुजफ्फरपुर जिले में कैश एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. दिनदहाड़े सदर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हथियार के बल पर चार लाख 21 हजार रुपये लूट लिए गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

Advertisement
X
दिनदहाड़े कैश एजेंट से 4 लाख 21 हजार रुपये लूटे
दिनदहाड़े कैश एजेंट से 4 लाख 21 हजार रुपये लूटे

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कैश एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. दिनदहाड़े सदर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हथियार के बल पर चार लाख 21 हजार रुपये लूट लिए गए. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बंदूक की बट से युवक के सिर पर वार कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बदमाश पहले से ही घात लगाए बैठे थे.

Advertisement

पीड़ित कर्मचारी नारायण कुमार ने थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई है. वो पिछले 3 वर्षों से रेडियंट कैश मैनेजमेंट का काम करते हैं. सोमवार को बकाया कलेक्शन लेकर बाइक से भगवानपुर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बंदूक के बट से उनका सिर फोड़ा और 4 लाख 21 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

कैश एजेंट से 4 लाख 21 हजार रुपये लूटे 

पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. इस मामले पर एएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 11 बजे सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में रेडियंट कंपनी के कर्मचारी से लूट की घटना हुई है. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की 

इसके अलावा उन्होंने बताया कि नारायण कुमार इंडस्लैंड फाइनेंस बैंक से 4 लाख 21 हजार रुपये लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने जा रहा था. इसी क्रम में 50 मीटर की दूरी पर 2 लोगों उससे मारपीट कर रुपये छीन लिए. मारपीट में घायल हुए नारायण कुमार को एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस बार उनके साथ कोई गनमैन भी साथ नहीं था. पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement