scorecardresearch
 

RRB Ntpc Student Protest Live: पटना में सुबह-सुबह सड़क पर उतरे छात्र, टायर जलाकर सड़क किया जाम

बिहार में RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने इस मुद्दे को लेकर बिहार बंद का आह्वान किया है. इसे आरजेडी के नेतृत्व वाली महागठबंधन और जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने अपना समर्थन दिया है .

Advertisement
X
Rrb Ntpc परीक्षा विवाद को लेकर छात्र संगठनों ने बुलाया बिहार बंद
Rrb Ntpc परीक्षा विवाद को लेकर छात्र संगठनों ने बुलाया बिहार बंद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में RRB-NTPC एग्जाम को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी
  • AISA ने आज बुलाया बिहार बंद, राजनीतिक पार्टियों का मिला समर्थन

बिहार में RRB-NTPC एग्जाम को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. छात्रों ने आज बिहार में बंद बुलाया है. इसे कई राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन भी दिया है. आरजेडी, जन अधिकार पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी ने अपना समर्थन दिया है. पटना में शुक्रवार सुबह से ही छात्र सड़क पर आ गए. ये छात्र RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि शिक्षकों पर FIR वापस ली जाए. इन सबके बीच खान सर ने वीडियो जारी कर छात्रों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल न होने की अपील की है. 

Advertisement

RRB Ntpc Student Protest Live updates:

हमलोग लड़ने वाले हैं

JAP सुप्रीमो पप्पू यादव गुरुवार की रात को पटना में छात्रों के बीच पहुंचे और 28 जनवरी यानी आज के आंदोलन के लिए छात्रों से बातचीत करते नजर आए. पप्पू यादव ने छात्रों से कहा आपलोगों को ये अहसास करा देना है कि हमलोग मरने वाले हैं, लड़ने वाले हैं, मारने वाले नही हैं, पूरी दुनिया कल आपको वॉच करेगी और आपकी भूमिका पूरी दुनिया देख रही है, वही खान सर पर भी पप्पू यादव ने कहा कि खान सर डरकर स्टेट छोड़ दिये हैं और किसके डर से ये वीडियो जारी कर रहे हैं. 

खान सर ने की प्रदर्शन न करने की अपील, तो पप्पू यादव ने कसा तंज

Khan sir ने देर रात छात्रों से अपील की है कि उनकी मांगों को सरकार के सामने रखा गया है. खान सर ने कहा, 28 जनवरी को किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लीजिए, ये आपके लिए गलत साबित हो जाएगा. अभी वीडियो आया बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का. उन्होंने कहा, मैंने रेलमंत्री से बात की, वो स्टूडेंट्स की मांग पर सहमत हैं. इस पर पप्पू यादव ने तंज करते पूछा कि उन्होंने किसके डर से वीडियो जारी किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Khan Sir की छात्रों से अपील, 'हाथ जोड़ते हैं...आज प्रदर्शन में शामिल नहीं होइए' Video

रात से ही प्रदर्शन कर रहे छात्र

बिहार में बंद के दौरान देर रात से ही छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने पटना में NH 31 पर प्रदर्शन किया. इसके बाद यहां जाम लग गया. छात्रों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की. उधर, बिहार में बंद का असर यूपी तक देखने को मिल रहा है. यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. 

छात्रों के साथ सड़क पर आए आरजेडी विधायक

बिहार में छात्रों के बंद को आरजेडी ने भी समर्थन दिया है. शुक्रवार सुबह हाजीपुर में गांधी सेतु पर आरजेडी एमएलए मुकेश रौशन ने छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन किया. उनके साथ समर्थक और छात्र भी मौजूद रहे. प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक से व्यस्त रहने वाला गांधी सेतु पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है. 

आरजेडी के महुआ से विधायक डॉ मुकेश रौशन ने भी अपने समर्थकों के साथ रामाशीष चौक पर 'बिहार बंद' के तहत प्रदर्शन किया. 

मधेपुरा में छात्रों ने जाम किया NH 106 हाईवे

परीक्षा में धांधली और शिक्षकों पर FIR के खिलाफ छात्रों द्वारा बिहार बंद के लिए सुबह से ही विभिन्न छात्र संगठनों के कार्यकर्ता और छात्र सड़क पर दिखे. मधेपुरा जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक पर विभिन्न संगठनों के छात्र NH 106 मुख्य मार्ग को जाम कर सुबह से ही आगजनी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विभिन्न संगठनों के आक्रोशित छात्रों द्वारा बहाली में गड़बड़ी को दूर करने और शिक्षकों पर FIR के खिलाफ छात्र आगजनी और नारेबाजी कर रहे हैं. छात्रों के बवाल की वजह से NH पर जाम और गाड़ियों की  लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है. छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन को छात्र संगठन AISA, AISF और NSUI ने भी अपना समर्थन दिया है. वहीं राजद, वाम, जाप और तमाम महागठबंधन की पार्टियों ने इस बंद को अपना समर्थन दिया है.

Advertisement
छात्रों ने टायर जलाकर सड़क की जाम

रेलवे की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि छात्रों की मांगों को सुना जाएगा और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए कमेटी बनाई है. लेकिन छात्र मानने के लिए तैयार नहीं हैं. छात्र संगठनों ने बिहार बंद बुलाया है. इसे कई राजनीतिक पार्टियों ने इसे समर्थन किया है. बिहार में पिछले तीन दिन से जिस तरह आगजनी और तोड़फोड़ हो रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि आज का दिन भी हंगामे भरा हो सकता है. हालांकि, बड़ी संख्या में पुलिसबल भी तैनात किया गया है.  


सुशील मोदी बोले- रेलवे मंत्री ने दिया भरोसा

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हमारी बात रेल मंत्री से हो चुकी है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि RRB NTPC-1 की परीक्षा में और साढ़े तीन लाख छात्रों को सफल घोषित किया जायेगा और ग्रुप डी की एक ही परीक्षा होगी.

 

 

Advertisement
Advertisement