scorecardresearch
 

RRB NTPC परीक्षा को लेकर बिहार में बवाल, राहुल बोले- अधिकारों के लिए आवाज उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, अधिकारों के लिए आवाज उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है, जो भूल गए हैं, उन्हें याद दिला दो कि भारत लोकतंत्र है, गणतंत्र था, गणतंत्र है! इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, अपने हक का रोजगार मांगने के लिए डबल-इंजन सरकार ने डबल अत्याचार किया. मेरा भारत ऐसा नहीं था!

Advertisement
X
RRB NTPC परीक्षा रिजल्ट को लेकर बिहार में छात्र कर रहे विरोध प्रदर्शन
RRB NTPC परीक्षा रिजल्ट को लेकर बिहार में छात्र कर रहे विरोध प्रदर्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छात्रों ने लगाया RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप
  • छात्रों ने बिहार में कई जगह रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया

पूरे बिहार में RRB NTPC परीक्षा रिजल्ट को लेकर छात्रों का आक्रोश उबाल पर है. बिहार के कई जगहों से रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने की खबरें और तस्वीरें सामने आई हैं. वहीं दूसरी ओर उग्र छात्रों पर पुलिस भी लाठीचार्ज करती नजर आई. अब इसे लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य की नीतीश सरकार ओर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. 

Advertisement

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, अधिकारों के लिए आवाज उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है, जो भूल गए हैं, उन्हें याद दिला दो कि भारत लोकतंत्र है, गणतंत्र था, गणतंत्र है! इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, अपने हक का रोजगार मांगने के लिए डबल-इंजन सरकार ने डबल अत्याचार किया. मेरा भारत ऐसा नहीं था!

 


केस वापस लिए जाएं- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, रेलवे एनटीपीसी व ग्रुप डी परीक्षा से जुड़े युवाओं पर दमन की जितनी निंदा की जाए, कम है. सरकार तुरंत दोनों परीक्षाओं से जुड़े युवाओं से बात करके उनकी समस्याओं का हल निकाले. छात्रों के हॉस्टलों में घुसकर तोड़-फोड़ और सर्च की कार्रवाई पर रोक लगाए. गिरफ्तार किए गए छात्रों को रिहा किया जाए. विरोध प्रदर्शन करने के चलते उनको नौकरी से प्रतिबंधित करने वाला आदेश वापस लिया जाए. प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं से मेरी अपील है कि सत्याग्रह में बहुत ताकत होती है. शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह के मार्ग पर चलते रहिए. 

Advertisement

तेज प्रताप ने भी साधा निशाना

 

क्या है मामला?

बिहार में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बुधवार सुबह ही रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी (श्रेणी-1) की परीक्षाएं स्थगित की घोषणा की थी, लेकिन रेलवे के इस फैसले के बाद भी छात्रों का गुस्सा थमा नहीं है और पूरे बिहार में उबाल है. कई जगहों छात्रों ने हिंसक प्रदर्शन किए. बुधवार को गया में ट्रेनों में आग लगा दी गई. सीतामढ़ी में तो तोडफोड़ और पथराव कर रही भीड़ को पुलिस ने हवाई फायरिंग कर हटाया था.


 

Advertisement
Advertisement