मुंगेर जिले में अफवाह फैली है कि सोमवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी में जख्मी एक अन्य युवक की मौत हो गई है. डीएम रचना पाटिल ने कहा कि जनता अफवाह पर ध्यान नहीं दे तथा संयम बरते. अब शहर सामान्य जनजीवन की ओर लौट रहा है. वहीं जिला प्रशासन पूरी तरह सजग और सतर्क है. एसपी मानवजीत सिंह ने कहा कि शहर में अफवाह है कि घायल की मौत हो चुकी है. लेकिन यह सच नहीं है. लोग प्रशासन से अफवाह की पुष्टि कर लें.
हम लोग आज सदर अस्पताल जाकर घायल से जाकर मिले हैं तथा प्रतिमा विसर्जन रूट का भी मुआयना किया है. इसके अलावा डीएम रचना पाटिल ने भागलपुर में घायल सुमित तथा आशुतोष से बात भी की है तथा उनका इलाज कर रहे डॉक्टर को दोनों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखने की अपील की है.
देखें: आजतक LIVE TV
शहर में यह भी अफवाह उड़ रही है कि प्रशासन मृतक अनुराग की मां को हटाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन यह गलत है. लोग इन अफवाहों पर भरोसा नहीं करें. वहीं यह भी कहा कि आरोपियों की पहचान के लिए जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है.
बता दें कि गुरुवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैली थी कि सोमवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी में जख्मी एक अन्य युवक की मौत हो गई है. इस अफवाह के बाद शहरवासियों का गुस्सा भड़क उठा. फिर थानों पर पथराव और आगजनी की घटनाएं शुरू हो गई. इस एक अफवाह से गुरुवार को पूरे दिन शहर जलता रहा. हालांकि दोपहर बाद तक वो अफवाह झूठी साबित हुई. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें