भूकंप के झटकों में अभी बिहार पूरी तरह उबरा भी नहीं था कि राज्य में एक कोरी अफवाह ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है. रविवार शाम पूरे राज्य में ये अफवाह उड़ी की आसमान में रविवार को उल्टा चांद निकला है.
ये खबर पूरे राज्य में तेजी से फैली. पहले ही भूकंप से डरे सहमे लोग इस बात को सुनकर और भी खौफ में आ गए. लोगों का मानना था कि चांद की ऐसी दशा पहले कभी नहीं देखी गई. दरअसल, लोगों का कहना था कि चांद का कटा हुआ भाग ऊपर है जो हमेशा नीचे की ओर रहता है. हालांकि पंडितों और मौलानाओं ने इस बात का खंडन किया.
हम भी आपसे अपील करते हैं कि ये सारी बातें सिर्फ एक अफवाह है. अगर कोई ऐसी खगोलीय घटना होती, तो उसका पता हमारे वैज्ञानिकों को पहले से होता. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. आप ना तो अफवाह पर विश्वास करें और ना ही लोगों के बीच इस अफवाह को फैलने दें.