पटना के एक नामी डॉक्टर को रंगदारी की धमकी की चिठ्ठी के साथ-साथ एक जिंदा कारतूस भी भेजा गया है जिसमें रंगदारी नहीं देने पर बाकी पांच गोलियां उसके लिए रिजर्व रखने की बात कही गई है.
डॉक्टर की पहचान गुप्त
बिहार में रंगदारी मांगने का ये इस तरह का पहला मामला है जिसमें रजिस्टर्ड पोस्ट के साथ जिंदा कारतूस भेजा गया है. 5 दिन पहले आए इस धमकीभरे पत्र के बाद से पुलिस हरकत में आ गई है. इस मामले में डॉक्टर और उसके नर्सिंग होम की पहचान गुप्त रखी है क्योंकि डॉक्टर खुद भी सामने नहीं आना चाहते. लेकिन इस चिठ्ठी के सामने आते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं.
पुलिस के बड़े अधिकारी कर रहे हैं केस की छानबीन
आनन-फानन में डॉक्टर को सुरक्षा मुहैया कराई गई है और पुलिस पिछले तीन दिनों से चुपचाप इस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है और आला अधिकारी इस मामले की छानबीन में जुटे हैं.