चोरों का दिल बड़ा होता है. ये कहावत पूर्व आरजेडी सांसद साधु यादव के घर से चोरी करने वाले चोरों पर सटीक बैठती है. इन चोरों ने चोरी करने के बाद जूस की दुकान चलाने वाले राजू को खुशी में 35 हजार रुपये दे दिए.
जूस की दुकान चलाने वाले राजू कुमार को साधु यादव के घर चोरी करने वाले कुंदन शाह, संतोष कुमार और विकास कुमार ने चोरी के बाद 35 हजार रुपये दे दिए. हालांकि राजू ने यह रकम फौरन जाकर पुलिस को लौटा दी.
चोरी की घटना वाले दिन राजू ने गांधी मैदान में जूस की स्टॉल लगा रखी थी. राजू ने कहा, ये तीनों लोग मेरी दुकान पर आए. इन्होंने जूस पीने के बाद नोटों का बंडल मुझे पकड़ाकर कहा कि वो आगे भी मेरी दुकान में आते रहेंगे.
राजू ने पास में ही फूड स्टॉल लगाने वाले अपने पिता को नोट के बंडल से 25 हजार रुपये निकालकर दे दिए और दस हजार रुपये उधारी चुकाने के लिए अपने पास रख लिए.
बाद में राजू को जब यह पता चला कि यह रुपये साधु यादव के घर से चुराए हुए चोरों ने उसे दिए थे तो उसने फौरन रकम पुलिस को सौंपने का फैसला किया. राजू ने बताया कि उसे रकम लौटाने के लिए दस फीसदी ब्याज से 10 हजार रुपये उधार लेने पड़े.
गौरतलब है कि साधु यादव के घर से जिन चोरों ने रकम चुराई थी. उन्होंने चुराई रकम से एक बेरोजगार को नया रिक्शा, चाय वाले को दो हजार रुपये दिए थे.