scorecardresearch
 

साधु यादव को है नरेंद्र मोदी के फैसले का इंतजार, बीजेपी से लड़ेंगे चुनाव!

लोकसभा चुनाव से पहले लालू यादव भले ही नरेंद्र मोदी के खिलाफ हुंकार भर रहे हों, लेकिन कभी उनके लाडले रहे साले साहब साधु यादव चुनाव में मोदी की नैया के इंतजार में पलक पांवड़े बिछाए हुए हैं. आज तक से खास बातचीत में साधु यादव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बीजेपी से चुनाव लड़वाने का भरोसा दिया है.

Advertisement
X
साधु यादव की फाइल फोटो
साधु यादव की फाइल फोटो

लोकसभा चुनाव से पहले लालू यादव भले ही नरेंद्र मोदी के खिलाफ हुंकार भर रहे हों, लेकिन कभी उनके लाडले रहे साधु यादव चुनाव में मोदी की नैया के इंतजार में पलक पांवड़े बिछाए हुए हैं. आज तक से खास बातचीत में साधु यादव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बीजेपी से चुनाव लड़वाने का भरोसा दिया है.

Advertisement

साधु यादव का कहना है कि इस संबंध में उनकी मोदी से तीन-चार बार बात भी हुई है और वे उनके फैसले का इंतजार कर रहे हैं. साधु ने कहा, 'नरेन्द्र मोदी ने पटना रैली मे यदुवंशियों को साथ लेकर चलने की बात कही थी, इसिलए मैं उनकी बातों पर यकीन कर टिकट का इंतजार कर रहा हूं.' उन्‍होंने आगे कहा कि वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ते हैं या बीजेपी उन्हें सहयोगियों के टिकट पर चुनाव लड़वाती है यह सब नरेन्द्र मोदी पर निर्भर है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि वो मोदी के सहारे ही चुनाव लड़ेगें और आखिरी समय तक मोदी के फैसले का इंतजार करेंगे.

'मेरे खिलाफ कोई एफआईआर नहीं'
दूसरी ओर, बीजेपी द्वारा लगातार साधु यादव की छवि को मुद्दा बनाकर लालू को घेरने के सवाल पर साधु यादव ने कहा कि उन पर किसी आपराधिक मामले का कोई एफआईआर दर्ज नहीं है. अगर बीजेपी कोई मुद्दा बनाती है तो उसे दस्तावेज दिखाने होंगे.

Advertisement
Advertisement