scorecardresearch
 

बिहार चुनाव से पहले ही जनता परिवार में पड़ी फूट, सपा ने किया अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का अभी ऐलान भी नहीं हुआ कि जनता परिवार में बड़ी फूट पड़ गई. गुरुवार को समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी बिहार में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
X
सपा महासच‍िव रामगोपाल यादव
सपा महासच‍िव रामगोपाल यादव

बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का अभी ऐलान भी नहीं हुआ कि जनता परिवार में बड़ी फूट पड़ गई. गुरुवार को समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी बिहार में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
संसदीय दल की बैठक में हुआ फैसला
जनता परि‍वार की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सपा को पांच सीटों की पेशकश की थी और मुलायम सिंह यादव समेत पार्टी के सभी बड़े नेता पांच सीटें मिलने से नाराज थे. लखनऊ में गुरुवार को इस मुद्दे पर पार्टी के संसदीय दल की बैठक में जनता परिवार से अलग होकर बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया गया. 

रामगोपाल यादव ने कहा कि पार्टी को सीटों के बंटवारे की जानकारी मीडिया से मिली. वो बोले, 'हम पार्टी के डेथ वॉरंट पर साइन नहीं कर सकते.' सपा अब जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस के गठबंधन से अलग चुनाव  लड़ेगी. यादव ने कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी.

महागठबंधन रैली में शामिल नहीं हुए थे मुलायम
मुलायम सिंह यादव हाल में पटना में आयोजित हुई उस स्वाभ‍िमान रैली में शामिल नहीं हुए थे, जिसमें महागठबंधन के नीतीश कुमार, लालू प्रसाद, सोनिया गांधी और शरद यादव जैसे दिग्गज नेता मौजूद थे. इस रैली में सपा की तरफ से मुलायम के भाई श‍िवपाल सिंह यादव शामिल हुए थे.

बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि जनता परिवार फ्लॉप है, उनमें भगदड़ मची है. उन्होंने कहा, ' एनडीए के साथ सभी मजबूत धड़े यानी रामविलास पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, मांझी सब साथ हैं.'

Advertisement

आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस फूट पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि जनता परिवार पूरी तरह एकजुट है, नेताओं को भी एकजुट होना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement