बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का अभी ऐलान भी नहीं हुआ कि जनता परिवार में बड़ी फूट पड़ गई. गुरुवार को समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी बिहार में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.
It's their matter, I have nothing to say about it: Shatrughan Sinha, BJP on SP quits Janata Parivar pic.twitter.com/z47U1gx5zc
— ANI (@ANI_news) September 3, 2015
संसदीय दल की बैठक में हुआ फैसला रामगोपाल यादव ने कहा कि पार्टी को सीटों के बंटवारे की जानकारी मीडिया से मिली. वो बोले, 'हम पार्टी के डेथ वॉरंट पर साइन नहीं कर सकते.' सपा अब जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस के गठबंधन से अलग चुनाव लड़ेगी. यादव ने कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी.
We will talk and definitely try to find a way to resolve this: Sharad Yadav (JDU) on SP quits Janata Parivaar. pic.twitter.com/VfpQBroRDu
— ANI (@ANI_news) September 3, 2015
महागठबंधन रैली में शामिल नहीं हुए थे मुलायम बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि जनता परिवार फ्लॉप है, उनमें भगदड़ मची है. उन्होंने कहा, ' एनडीए के साथ सभी मजबूत धड़े यानी रामविलास पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, मांझी सब साथ हैं.'
आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस फूट पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि जनता परिवार पूरी तरह एकजुट है, नेताओं को भी एकजुट होना होगा.