scorecardresearch
 

Indian Railway: बिहार में बाढ़ के कारण आज रद्द ये 12 ट्रेनें, कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

Bihar Railway News: मिथिलांचल को जोड़ने वाले समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर बाढ़ की वजह से आज (शनिवार) यानी 04 सितंबर को पांचवें दिन भी ट्रेनों का परिचालन बंद है. इस रूट पर रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द किया है, जबकि कई ट्रेनों को ही डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है.

Advertisement
X
Samastipur Railway Division
Samastipur Railway Division
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाढ़ के कारण प्रभावित रेलवे परिचालन
  • कई ट्रेनें रद्द और कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट

Indian Railways Trains Cancelled: बिहार के कई जिले काफी लंबे समय से बाढ़ से प्रभावित हैं. मिथिलांचल को जोड़ने वाले समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर बाढ़ की वजह से आज (शनिवार) यानी 04 सितंबर को पांचवें दिन भी ट्रेनों का परिचालन बंद है. इस रूट पर रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द किया है, जबकि कई ट्रेनों को ही डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है. इसके अलावा चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर शॉर्ट ओरजिनेट करने का फैसला किया गया है. दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को दरभंगा से वाया सीतामढ़ी नरकटियागंज चलाया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर हायाघाट स्टेशन के नजदीक रेलब्रिज संख्या 16 पर बागमती नदी के बाढ़ का पानी आ गया है. समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने यात्री सुरक्षा और संरक्षा के दृष्टिकोण से 31 अगस्त से समस्तीपुर-दरभंगा रेलमार्ग ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है. दरअसल, बागमती नदी में बाढ़ का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. जिसकी वजह से 16 नंबर रेलब्रिज के गाडर को बाढ़ का पानी छूने लगा है. इसलिए ट्रेनों का परिचालन पांचवें दिन भी बंद है.

Cancellation of Trains: रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
1. ट्रेन नंबर 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
2. ट्रेन नंबर 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन
3. ट्रेन नंबर 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
4. ट्रेन नंबर 05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
5. ट्रेन नंबर 05594 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
6. ट्रेन नंबर 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन
7. ट्रेन नंबर 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन
8. ट्रेन नंबर 03225 जयनगर-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
9. ट्रेन नंबर 03226 राजेंद्र नगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन
10. ट्रेन नंबर 03227 सहरसा-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
11. ट्रेन नंबर 03228 राजेंद्र नगर टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन

Advertisement
Hayaghat Bridge number-16

Short Origination Trains: ट्रेनों का आंशिक प्रारंभ
> जयनगर से 04 सितंबर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल जयनगर के बदले बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी.
> जयनगर से 05 सितंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी.
> जयनगर से 05 सितंबर को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी.
> जयनगर से 05 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए चलेगी.

Diversion of Trains: परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट 
> दरभंगा से 04 सितंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलेगी.
> दरभंगा से 04 सितंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी- सिकटा- नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलेगी.
> जयनगर से 04 सितंबर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.
> हावड़ा से 04 सितंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 05235 हावड़ा-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी.
> रक्सौल से 04 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
> रक्सौल से 05 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी -मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
> दरभंगा से 04 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement