क्या 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी में मुख्यमंत्री का चेहरा ढूंढ लिया है? दरअसल बिहार के राजनीतिक गलियारों में अब सम्राट चौधरी को बीजेपी का सीएम फेस के तौर पर पेश किए जाने को लेकर चर्चा हो रही है. इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की है.
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए सम्राट चौधरी के लिए मंगलवार को बेगूसराय में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें गिरिराज सिंह भी मौजूद थे. उसी दौरान गिरिराज सिंह ने लोगों से सम्राट चौधरी के मुख्यमंत्री चेहरा होने को लेकर नारे लगवाए. गिरिराज सिंह ने पूछा-'बिहार का सीएम कौन?' तो कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जवाब दिया 'सम्राट चौधरी, सम्राट चौधरी'. इसी दौरान कि राणा सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जैसा ही बिहार में सख्त छवि के सीएम के बनाए जाने की मांग उठाई.
गिरिराज सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 में पहली बार नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन जनता ने उन्हें वर्ष 2012 से ही भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कबूल कर लिया था. बिहार में भी वही छवि सम्राट चौधरी में देखी जा रही है.
योगी जैसा हो बिहार का सीएम
कार्यक्रम में गिरिराज सिंह ने भी कहा कि बिहार में भी योगी आदित्यनाथ के जैसा सीएम बनाए जाने की जरूरत है, जिसके अंदर मंदिर के साथ-साथ मस्जिद पर से भी लाउडस्पीकर हटाने की ताकत हो. जब बिहार में भी योगी आदित्यनाथ के जैसा मुख्यमंत्री होगा, तो प्रदेश में सभी काम पूरे होंगे. वहीं सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी सरकार बनाए जाने के बाद देश में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
सपना चौधरी के पक्ष में गिरिराज सिंह के उतरने के बाद अब बिहार बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी गिरिराज सिंह के बयान का समर्थन किया है. बिहार बीजेपी के नेता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सम्राट चौधरी के पक्ष में गिरिराज ने जो बातें कही हैं, वे बिल्कुल सही हैं. जब बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी तो वह लव-कुश समाज के बिना हो, इसकी परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है. मालूम हो कि सम्राट चौधरी कुशवाहा समाज से आते हैं.