scorecardresearch
 

ट्रेन में चली गोली, SSP के एक जवान की मौत, दूसरा घायल

मुंगेर जिले में शुक्रवार तड़के फरक्का-दिल्ली एक्सप्रेस के एक डिब्बे में गश्त कर रहे ‘स्पेशल ऑग्जिलरी पुलिस’ (एसएपी) के दल पर संदिग्ध अपराधियों ने गोली चलाई जिससे बल के एक जवान की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया.

Advertisement
X

मुंगेर जिले में शुक्रवार तड़के फरक्का-दिल्ली एक्सप्रेस के एक डिब्बे में गश्त कर रहे ‘स्पेशल ऑग्जिलरी पुलिस’ (एसएपी) के दल पर संदिग्ध अपराधियों ने गोली चलाई जिससे बल के एक जवान की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया.

Advertisement

जमालपुर के रेलवे पुलिस अधीक्षक उमा शंकर सिंह ने बताया कि गश्त के लिए एसएपी के दो जवान ट्रेन के एस-7 डिब्बे में घुसे और तीन संदिग्ध अपराधियों से पूछताछ की.

उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक संदिग्ध ने एक पिस्तौल निकाली और संतोष कुमार नामक जवान पर गोली चला दी. संतोष की मौके पर ही मौत हो गई. तब ट्रेन पूर्वी मध्य रेलवे जोन के दानापुर रेलवे प्रखंड में जमालपुर तथा दसरथपुर सेक्शन के बीच थी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब एसएपी के दूसरे जवान रूप नारायण सिंह ने हस्तक्षेप किया तो युवकों ने उस पर भी गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गए.

यह घटना बिहार की राजधानी से करीब 70 किमी दूर तड़के तीन बजे के आसपास हुई.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आशंका है कि ये युवक ट्रेन में डकैती डालने और दसरथपुर के समीप जंजीर खींच कर उतर जाने की साजिश रच रहे थे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि एसएपी के घायल जवान को लखीसराय के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जमालपुर रेलवे पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है और हमलावरों की खोज की जा रही है.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement