scorecardresearch
 

बिहार में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी स्कॉर्पियो, 5 लोगों की मौत

बिहार के सारण जिले में बड़ी घटना हो गई है. यहां एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इससे पांच लोगों की मौत हो गई. सूचना के पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजे दिए. मरने वालों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Advertisement
X
नहर में जा गिरी स्कॉर्पियो.
नहर में जा गिरी स्कॉर्पियो.

बिहार के सारण जिले में एक स्कॉर्पियो सड़क के किनारे नहर में गिर गई. स्कॉर्पियो में 6 लोग सवार थे. इनमें पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. घटना के बाद लोगों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव गोताखोरों की मदद से नहर से निकलवाए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

मृतक रामचंद्र साह के पुत्र नंदकिशोर ने बताया कि गोपालगंज के बैकुंठपुर में एक श्राद्ध कार्यक्रम था. वहां पिता रामचंद्र साह हलवाई का काम करने के लिए गए थे. रात में सभी लोग पदमपुर आ रहे थे. इसी दौरान कर्ण कुदरिया के पास रामजानकी पथ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. एक व्यक्ति किसी तरह जान बचाकर निकल आया. उसने ग्रामीणों को जाकर घटना की जानकारी दी.

ग्रामीणों ने पुलिस की दी हादसे की जानकारी

लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस और अंचल अधिकारी को सूचना दी. नहर में डूबे सभी लोगों को रात में ही गोताखोरों की मदद से निकाला गया और छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे.

मृतकों में 60 वर्षीय दिनेश सिंह, 40 वर्षीय लालबाबू साह, 14 वर्षीय सुधीर कुमार, 40 वर्षीय सूरज कुमार और 60 वर्षीय रामचंद्र साह शामिल हैं. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सूरज की थी. वह खुद ड्राइविंग कर रहा था.

Advertisement

घटना को लेकर क्या बोले एसपी?

सारण पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि सारण के मशरख थानांतर्गत ग्राम कर्ण कुदरिया स्थित नहर में एक स्कार्पियो गाड़ी गिर गई. उसमें सवार 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मशरख थाना पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और शवों को निकाला गया. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement