बिहार के सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र सहित परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक किशोर की हालत गंभीर है, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने का ऐलान किया गया है.
मृतकों के परिजनों ने बताया कि शाम के समय लगभग 5 बजे जब बारिश हो रही थी, उसी दौरान पिता-पुत्र खेत में यूरिया का छिड़काव करने गए थे. उसी समय घर के दो किशोर भी खेत पर चले गए. खेत में खाद डालने के दौरान बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए चारों लोग एक पेड़ की आड़ में छिप गए.
इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में चारो लोग आ गए और अचेत हो गए. इस घटना के लगभग 2 घंटे बाद परिजनों को जानकारी मिली. परिजन आनन फानन में सभी को नजदीक के क्लीनिक में ले गए, जहां से गरखा अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
इसके बाद गरखा अस्पताल में भी गभीर हालत को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. छपरा सदर अस्पताल में पिता-पुत्र सहित तीन को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं एक किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे पटना स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तीन लोगों की मौत से परिवार में मचा कोहराम
एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से कोहराम मच गया. मृतकों में 50 वर्षीय अशोक राय, 12 वर्षीय आदित्य राय और 17 वर्षीय रोहित कुमार शामिल हैं. वहीं 14 वर्षीय अंकित राय की हालत गंभीर है. सभी लोग भेल्दी थाना क्षेत्र के रज्जुपूर कटसा के रहने वाले हैं.
अधिकारियों ने रात में ही कराया पोस्टमार्टम
इस घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया. सारण जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर रात में ही शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिए. मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ेंः जब सर के ऊपर कड़क रही हो बिजली तो कभी न करें ये काम, ऐसे करें बचाव
सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. धनन्जय ने बताया कि भेल्दी थाना क्षेत्र से 3 लोग मृत अवस्था में ही अस्पताल लाए गए थे. उनके परिजनों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से इनकी मौत हुई है.