scorecardresearch
 

जमुई में महिला टीचर की गोली मारकर हत्या

बिहार के जमुई जिले के मंगराड गांव की एक मिडि‍ल स्कूल की टीचर की अज्ञात अपराधियों ने बुधवार रात गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने उनकी देवरानी को धारदार हथियार से जख्मी कर दिया.

Advertisement
X

बिहार के जमुई जिले के मंगराड गांव की एक मिडि‍ल स्कूल की टीचर की अज्ञात अपराधियों ने बुधवार रात गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने उनकी देवरानी को धारदार हथियार से जख्मी कर दिया.

Advertisement

लक्ष्मीपुर थाना प्रभारी विवेक भारती ने बताया कि मृतक का नाम विष्णु प्रिया है. इस हमले में घायल उनके देवरानी सावित्री देवी को इलाज के लिए एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधी उस समय टीचर के घर में दाखि‍ल हुए, जब वे और उनके परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे.

छह अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस ने इस वारदात में केस दर्ज करके अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

---इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement