बिहार के जमुई जिले के मंगराड गांव की एक मिडिल स्कूल की टीचर की अज्ञात अपराधियों ने बुधवार रात गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने उनकी देवरानी को धारदार हथियार से जख्मी कर दिया.
लक्ष्मीपुर थाना प्रभारी विवेक भारती ने बताया कि मृतक का नाम विष्णु प्रिया है. इस हमले में घायल उनके देवरानी सावित्री देवी को इलाज के लिए एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधी उस समय टीचर के घर में दाखिल हुए, जब वे और उनके परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे.
छह अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस ने इस वारदात में केस दर्ज करके अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
---इनपुट भाषा से