बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक नीतीश कुमार के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए उनके सामने पहुंच गया.
दरअसल शुक्रवार की सुबह नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर संग्रहालय में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गए हुए थे. संतोष कुमार ठाकुर नाम का एक युवक काफी देर तक अपनी परेशानी लेकर नीतीश से मिलने की कोशिश करता रहा.
इसी बीच मौका पाकर इस युवक ने नीतीश के सुरक्षा घेरे को चकमा देते हुए उनके पास पहुंच गया और न्याय की गुहार लगाने लगा. इतना होने पर भी पुलिसवालों को नीतीश के सुरक्षा घेरे में लगी सेंध के बारे में जरा भी पता नहीं चला. एक अनजान युवक को अपने सामने देखकर नीतीश कुमार भौचक्के रह गए और पटना के डीएम और एसपी को इशारा किया. जिसके बाद ही नीतीश के सुरक्षाकर्मी दौड़े और युवक को वहां से उठाकर समारोह स्थल से बाहर ले गए.
इसके बाद युवक संतोष कुमार ठाकुर से पटना के एसएसपी ने पूछताछ की. जिसमें पता चला कि यह युवक दनियावा इलाके का रहने वाला है और एक बलात्कार पीड़िता का भाई है. बहन को न्याय ना मिलने और दबंगों द्वारा लगातार मिल रही धमकी से परेशान होकर वह युवक नीतीश कुमार के सामने अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था.