scorecardresearch
 

लॉकडाउन से मौसम साफ, रक्सौल से 280 किमी दूर हिमालय आया नजर

लॉकडाउन की वजह से आसमान साफ हो गया है जिसका फायदा हिमालय के पास रह रहे लोगों को अनोखे तरीके से हुआ है. अब उन्हें कई किलोमीटर दूर स्थित हिमालय के दर्शन अपने घर से ही हो रहे हैं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रक्सौल से दिखी हिमालय की चोटियां
  • रक्सौल से 280 किलोमीटर दूर है हिमालय

वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से चल रहे लॉकडाउन के साथ ही मौसम साफ होने से प्रकृति का अनोखा रंग देखने को मिल रहा है. रक्सौल से हिमालय पर्वत लगभग 280 किलोमीटर दूर है, उसके बाद भी रक्सौल के लोगों ने स्पष्ट रूप से अपने घर से हिमालय को देखा.

Advertisement

बता दें कि बिहार का रक्सौल, नेपाल सीमा से सटा हुआ है जहां हिमालय को देखना कठिन हो चला है पर शुक्रवार को लॉकडाउन के बीच मौसम साफ होने से दशकों बाद रक्सौल के लोगों ने इसे खुली आखों से देखा.

इस क्षेत्र के रहने वाले हिन्दू लोग अपने पूजापाठ में संकल्प के दौरान में इस हिमालय का जिक्र करते हैं पर बहुत लोग इसका अर्थ नहीं समझ पाते थे. अब जब इस हिमालय के दर्शन हुए तो लोगों को गर्व हुआ कि वह इसी इलाके के रहने वाले वासी है.

इस बारे में अशोक शर्मा ने बताया कि कई सालों के बाद हिमालय पर्वत के दर्शन हुए हैं. हमारे पूर्वज बताते थे कि हम लोग हिमालय के तराई क्षेत्र में रहते हैं पर आज तक इसके दर्शन मुझे नहीं हुए पर आज यह देखने को हमें मिला.

Advertisement

वहीं इस सम्बन्ध में मानव कुमार ने बताया कि हम लोग अपने पूजा पाठ के संकल्प के समय इस हिमालय क्षेत्र में रहने का बात करते हैं पर इसका दीदार हमें आज हुआ है. मौसम साफ होने से करीब तीन सौ किलोमीटर दूर होने के बावजूद भी हिमालय का दर्शन हो रहे हैं. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement