पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS-P) में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. एक लड़की ने यहां के डॉक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. डॉक्टर पर इलाज के दौरान युवती से छेड़छाड़ करने का आरोप
लड़की ने संस्थान से शिकायत की है कि उस डॉक्टर ने जांच के दौरान उससे गलत बर्ताव किया. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अब तक केस दर्ज नहीं किया है. मामला AIIMS की उस कमेटी के पास भेजा गया है, जो यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए बनाई गई है.
लड़की इलाज के लिए संस्थान के OPD में गई थी. अंदरूनी अंग से ज्यादा रक्तस्राव होने की वजह से गाइनीकोलॉजिस्ट से उसका इलाज चल रहा था. बाद में उसे सर्जरी विभाग भेजा गया था.