बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान किया. राबड़ी देवी के अलावा पार्टी के दो वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद, शिवानंद तिवारी और रघुवंश प्रसाद सिंह को भी पार्टी में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है.
वहीं लालू परिवार के तीन सदस्य, बेटे तेजस्वी, तेजप्रताप और बेटी मीसा भारती को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिली है. हालांकि इस बार चर्चा का विषय शहाबुद्दीन का कार्यकारिणी में शामिल नहीं होना है. उनकी जगह पार्टी ने उनकी पत्नी हिना शहाब को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी है.
बता दें कि शहाबुद्दीन फिलहाल सिवान के ट्रिपल मर्डर केस मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. हालांकि इससे पहले आपराधिक छवि होने के बावजूद RJD सुप्रीमो लालू यादव ने शहाबुद्दीन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल रखा था. लेकिन इस बार उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक इस बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तेजस्वी यादव की खूब चली है और इसी की वजह से लालू के बेहद करीबी और आपराधिक छवि वाले शाहबुद्दीन को इस बार कार्यकारिणी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
संभव है पार्टी, आपराधिक छवि से होने वाले नुकसान को लेकर चिंतित हो, लेकिन शहाबुद्दीन की जगह उनकी पत्नी हिना शहाब को कार्यकारिणी में जगह देने की क्या मजबूरी रही होगी, इसको लेकर भी सवाल उठाए जाएंगे.
वहीं परिवार के अंदर होने वाले कलह को पूर्णविराम लगाने के लिए तेज प्रताप और मीसा भारती को भी कार्यकारिणी में शामिल किया गया है.
और पढ़ें- JDU के कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं जुटी भीड़, तेजस्वी बोले- नीतीश का नहीं रहा जनाधार
2015 चुनाव में मिली थीं 80 सीटें
2015 विधानसभा चुनाव में RJD को 80 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि तब RJD ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. JDU को 71 सीटें मिली थीं. बता दें, दोनों के बीच 101-101 सीटों का बंटवारा हुआ था.
हालांकि जुलाई-2017 में दोनों दल अलग हो गए थे और नीतीश कुमार ने अपने पूर्व सहयोगी के साथ मिलकर एक बार फिर से सरकार बना ली थी.