scorecardresearch
 

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब छोड़ेंगी RJD का साथ! किया ये बड़ा ऐलान

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Shahabuddin wife Hina Shahab) के बयान ने बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. माना जा रहा है कि हिना जल्द RJD छोड़ देंगी.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव के साथ हिना शहाब (फाइल फोटो)
तेजस्वी यादव के साथ हिना शहाब (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक मई 2021 को शहाबुद्दीन का निधन हुआ था
  • शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटा ओसामा राजनीति में एक्टिव

शहाबुद्दीन की मौत के बाद क्या अब मुस्लिम वर्ग पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की पकड़ कमजोर होने लगी है? शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के हालिया बयान से यह अंदाजा लगाया जा रहा है. हिना शहाब ने अपने बयान में इशारा कर दिया है कि वह RJD छोड़ चुकी हैं. हिना का यह फैसला लालू यादव के साथ-साथ तेजस्वी यादव की भी टेंशन बढ़ा सकता है.

Advertisement

रविवार को मुस्लिम मंच कारवाने बेदारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम हिना शहाब से मिलने पहुंचे थे. उनके साथ और भी कई लोग थे. इस दौरान शहाब ने मीडिया से भी बात की.

मीडिया से बात करते हुए हिना शहाब ने कहा, 'अभी हम अपने घर में बैठे हैं. किसी पार्टी में नहीं हैं. बिल्कुल न्यूट्रल हैं. आगे क्या करना है कि इसका फैसला पूरे बिहार का दौरा करने के बाद लूंगी.' शहाबुद्दीन की पत्नी के इसी बयान से कयास लग रहे हैं कि हिना शहाब ने RJD का साथ छोड़ दिया है.

क्यों नाराज हैं हिना शहाब?

RJD से नाराजगी को लेकर हिना शहाब ने साफ तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन माना जा रहा है कि यह नाराजगी राज्यसभा सीट को लेकर है. दरअसल, RJD ने राज्यसभा के लिए शहाबुद्दीन की पत्नी का नाम नहीं भेजा था. यहां तक कि समर्थकों ने राबड़ी निवास के बाहर पोस्टर लगाकर इसकी मांग भी उठाई थी, जिसका कोई असर नहीं हुआ. तब से ही यह नाराजगी बढ़ी हुई दिख रही है. 

Advertisement

सिवान में शहाबुद्दीन की थी अच्छी पकड़

शहाबुद्दीन के जिंदा रहने तक सिवान की राजनीति उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती थी. आज भी सिवान की राजनीति शहाबुद्दीन के परिवार के ही इर्द-गिर्द है. इसीलिए सभी पार्टियों की निगाहें इस परिवार पर हैं. शहाबुद्दीन परिवार की पकड़ आज भी पूरे बिहार में मुस्लिमों पर मानी जाती है. शहाबुद्दीन की राजनीतिक विरासत को अब उनकी पत्नी हिना शहाब और बेटा ओसामा आगे ले जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement