भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद शाहनवाज हुसैन को सीने में दर्द की शिकायत के बाद पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति सामान्य बताई है.
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद हुसैन को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं.
हुसैन की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंत्री अश्विनी चौबे, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ज़े पी़ नड्डा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी़ पी़ ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता और नेता उनका हालचाल पूछने अस्पताल पहुंचे. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी फोन पर हुसैन के स्वास्थ्य की जानकारी ली.