भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को बिहार में विधान परिषद के उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से शनिवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की गई. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश और बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई.
बता दें कि बिहार में दो सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. ये दोनों सीटें बीजेपी कोटे की हैं, जिनमें से एक सुशील मोदी के राज्यसभा सदस्य चुने जाने से खाली हुई है तो दूसरी सीट विनोद कुमार झा के विधायक बन जाने से रिक्त हुई है. प्रदेश के मौजूदा विधायकों की संख्या के चलते 28 जनवरी को होने वाले चुनाव में बीजेपी को अपनी एक सीट गवांनी पड़ सकती है, जिसके सीधा फायदा विपक्ष को मिल सकता है.
बिहार की दो विधान परिषद सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू हुई है जो 18 जनवरी तक चलेगी. विनोद झा की रिक्त होने वाली सीट का कार्यकाल 21 जुलाई 2022 तक रहेगा जबकि सुशील कुमार मोदी की सीट का कार्यकाल छह मई 2024 तक रहेगा.
BJP releases a list of candidates for the upcoming biennial election to 12 legislative council seats in Uttar Pradesh, which will fall vacant later this month.
— ANI (@ANI) January 16, 2021
The party also fields Shahnawaz Hussain for by-polls to 2 Legislative Council seats in Bihar. pic.twitter.com/x5r0YGXbfH
देखें- आजतक LIVE TV
वहीं, उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव होने हैं. इनमें से पार्टी ने छह उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने कुंवर मानवेन्द्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल बिश्नोई, अश्वनी त्यागी, घर्मवीर प्रजापति और सुरेन्द्र चौधरी के नामों की आज घोषणा की.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 12 विधान परिषद सीटों के लिए 28 जनवरी को वोटिंग होनी है और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी है. माना जा रहा है कि विधान परिषद के इस चुनाव में बीजेपी के खाते में 9 सीटें जाएंगी, जबकि अन्य दलों के पास एक सीट रहने का अनुमान है. कांग्रेस और बसपा एक सीट भी जीतने की स्थिति में नजर नहीं आ रही है. उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह चुनाव काफी अहम माना जा रहा है.