भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार दोषियों के जमानतदार बन गए हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी को बहुमत मिलना तय है.
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद और ओम प्रकाश चौटाला का साथ देकर वे दोषियों के जमानतदार बन गए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश प्रचार के लिए हरियाणा गए लेकिन उनकी सभा में 500 लेाग भी नहीं आए.
हुसैन ने महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि दोनों जगहों पर लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास बढ़ा है. देश के साथ-साथ विदेशों में भी उनका डंका बजा है. उन्होंने न केवल सामाजिक बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी सफलता पाई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तो पार्टी को 160 सीटें मिलने की उम्मीद है.
शिवसेना के अलग होने के विषय में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उसे नहीं छोड़ा है बल्कि वह बीजेपी को छोड़कर गई है. उन्होंने कहा कि शिवसेना के लिए बीजेपी ने दरवाजे बंद नहीं किए हैं. उन्होंने बिहार में सत्ता के अलग-अलग मार्ग होने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक अणे मार्ग (मुख्यमंत्री का सरकारी आवास) के अलावा बिहार में सत्ता के अलग-अलग 'मार्ग' हो गए हैं. जब सत्ता में अलग-अलग मार्ग होंगे तो जाहिर है सब कुछ रास्ते से भटक जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध बढ़े हैं.