बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा डीएनए मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया.
शाहनवाज
का नीतीश को जवाब
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा डीएनए मामले में मोदी को चिट्ठी लिखे जाने पर जवाब दिया है हुसैन कहा कि
प्रधानमंत्री मोदी ने राजनैतिक डीएनए की बात की थी नीतीश कुमार जान-बूझकर राजनैतिक डीएनए को जातिवाद से जोड़कर सभी को गुमराह कर रहे हैं ताकि बिहार चुनाव में उन्हें इसका
फायदा मिल सके पर शाहनवाज ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी के जनता दल (यूनाइटेड) से चुनाव लड़ने की बात सिर्फ अफवाह है.
भाजपा प्रवक्ता ने शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट
पर भी दिया बयान
बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनकी बात शत्रुध्न सिन्हा से हुई है सिन्हा का कहना है कि
उन्होंने अपने ट्वीट में स्पीकर पर कोई सवाल नहीं उठाया उनका ट्वीट सांसदो के आचरण पर है, जिसमें कांग्रेसी भी शामिल हैं शाहनवाज ने कहा कि शत्रुध्न सिन्हा नाराज नहीं हैं वह
पार्टी के लिए काम करते रहेंगे.