बिहार कांग्रेस के प्रभारी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार किए जाने वाले शक्ति सिंह गोहिल को बिहार के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. पार्टी की ओर से जारी पत्र के अनुसार, गोहिल की जगह भक्तम चरण दास को बिहार का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है.
गोहिल ने कांग्रेस आलाकमान को पत्र लिखकर गुजारिश की थी कि बिहार के प्रभार से उन्हें मुक्त किया जाए. गोहिल के पास बिहार के अलावा दिल्ली की भी जिम्मेदारी थी. हालांकि राज्यसभा सांसद ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि निजी कारणों से मैंने कांग्रेस आलाकमान से गुजारिश कि है कि मुझे लाइट जिम्मेदारी दी जाए और बिहार के प्रभार से मुक्त किया जाए.
निजी कारणो से मैंने कांग्रेस आलाकमान से गुज़ारिश कि है की मुजे लाइट जिम्मेवारी दी जाए और बिहार के प्रभार से मुक्त किया जाए। Due to personal reasons, I have requested our Party High Command to allocate me lighter work for next few months and to relieve me ASAP as #Bihar incharge🙏 pic.twitter.com/V9GZY0PsN5
— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) January 4, 2021
जबकि शक्ति सिंह गोहिल की जगह भक्त चरण दास को कांग्रेस का बिहार प्रभारी बनाया गया है. उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है. उनके पास मिजोरम और मणिपुर की जिम्मेदारी पहले से ही है और यहां का काम भी देखते रहेंगे.
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) January 5, 2021
Important Notification pic.twitter.com/s2Xbg9tneV
बिहार में पिछले साल कांग्रेस ने विधानसभा का चुनाव लड़ा तो शक्ति सिंह गोहिल ही पार्टी के प्रभारी थे. लेकिन चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. बिहार में कांग्रेस ने 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन उसे महज 19 सीटों पर ही जीत मिली.
पिछले महीनों से हैं बीमार
खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के गलियारों में यह चर्चा चल रही थी कि गोहिल से प्रभारी का पद लिया जा सकता है. लेकिन इस बीच उन्होंने खुद ही इस पद को छोड़ने की पेशकश कर दी.
देखें: आजतक LIVE TV
बिहार चुनाव के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव भी हो गए थे. कोरोना से ग्रस्त होने के चलते पिछले कुछ महीनों से गोहिल बीमार चल रहे हैं. गोहिल अहमदाबाद के स्टार्लिंग अस्पताल में दो बार भर्ती हुए. एक बार 13 दिनों के लिए और दूसरी बार 10 दिनों के लिए.
कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार के दौरान डॉक्टर के मना करने पर भी शक्ति सिंह गोहिल गुजरात के भरूच पहुंच गए थे. जिससे उनकी तबीयत और बिगड़ गई और ऑक्सीजन की कमी होने के चलते दोबारा अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.