जनता दल यू के पूर्व अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद शरद यादव और राज्य सभा सांसद अनवर अली लालू प्रसाद यादव द्ववारा आहुत रैली में शामिल होंगे. राजद की रैली 27 अगस्त के रोज पटना के गांधी मैदान में हो रही हैं. भाजपा भगाओ देश बचाओ के नाम से आयोजित की जा रही इस रैली में जनता दल यू के राज्यसभा सांसद शरद यादव और अली अनवर के साथ कई और बड़े नेता शामिल होंगे. यह निर्णय दिल्ली में शरद यादव के आवास पर हुई बैठक में लिया गया.
जनता दल यू ने चेतावनी दी थी कि अगर शरद यादव 27 तारीख की रैली में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ दिखेंगे तो पार्टी कड़ी कार्रवाई करेगी. वहीं इस चेतावनी के बाद शरद यादव ने यह निर्णय लिया है.
नीतीश कुमार के महागठबंधन तोड़ कर बिहार में बीजेपी की सरकार बनाने की वजह से शरद यादव नाराज थे. उन्होंने जनता की राय जानने के लिए तीन दिनों तक बिहार का दौरा किया. उन्होंने कहा था कि जनादेश महागठबंधन को मिला था लेकिन बीजेपी के साथ सरकार बनाकर जनदेश के साथ धोखा किया गया है.
19 अगस्त को हुई जनता दल यू की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में शरद यादव के खिलाफ कोई फैसला इसलिए नहीं लिया गया क्योंकि पार्टी ने फैसला लिया कि अगर वे 27 अगस्त की रैली में शामिल होते हैं तभी उन पर कार्रवाई की जाए. शरद यादव और अली अनवर दोनों जनता दल यू के टिकट पर राज्यसभा सांसद है. अगर वे राजद की रैली में दिखेंगे तो 10 सिड्यूल प्रावधान के मुताबिक उनकी सदस्यता भी जा सकती है. अली अनवर का कार्यकाल अभी 9 महीने बचा हुआ हैं. वहीं शरद यादव 2016 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे और उनका कार्यकाल लगभग पांच वर्ष बचा है.