बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा के पार्टी छोड़ने के बाद सांसद और पार्टी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज तक से खास बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यशवंत सिन्हा मार्गदर्शक मंडल में भेज दिए जाने की वजह से काफी आहत थे.
'ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को'
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार ने चुनाव आयोग और न्यायपालिका जैसी संवैधानिक संस्था को कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में चाहे चुनाव आयोग हो या फिर न्यायपालिका, ऑल इज नॉट वेल जैसे हालात हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चाहे जितने कपड़े बदलकर और विदेश यात्रा करके वाहवाही लूटें, लेकिन देश में जो भी हालात बिगड़ रहे हैं उसके लिए उन्हें ही गाली मिलेगी, क्योंकि ताली अगर कप्तान को तो गाली भी कप्तान को.
'लोकतंत्र के साथ हो रहा है खिलवाड़'
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हाल के दिनों में चुनाव आयोग की साख में काफी गिरावट आई है. देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर महाभियोग चलाने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उसे शिथिल बनाने की कोशिश हो रही है और यह बहुत अप्रत्याशित है.
'गैरजरूरी मुद्दों को बनाया जाता है मुद्दा'
सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार से न तो दलित खुश हैं, ना किसान, ना युवा. बेरोजगारी बढ़ी हुई है लेकिन इन बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए गैरजरूरी मुद्दों को मुद्दा बनाया जाता है.
दोषियों को बचाने में लगे बीजेपी के लोग
शत्रुघ्न ने कहा कि कठुआ गैंगरेप मामले को लेकर पूरी दुनिया हमारी भर्त्सना कर रही है और देश का नाम खराब हुआ है. ऐसा साफ दिख रहा है कि दोषियों को बचाने में बीजेपी के कुछ लोग लगे हैं.
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' केवल एक नारा
सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देते हैं, लेकिन देश में बेटियों को बचाने के लिए क्या कर रहे हैं, यह कोई नहीं जानता. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' केवल नारा बनकर रह गया है.
मुझे अछूत महसूस करवाती है पार्टी: सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मेरे जैसे लोग सरकार को आईना दिखाने की कोशिश करते हैं तो हमें देशद्रोही करार दे दिया जाता है. मेरी पार्टी मुझे अछूत महसूस करवाती है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के साथ तब से हूं जब हमारे केवल दो सांसद हुआ करते थे और आज तक पार्टी में मेरे खिलाफ जोर-जबर्दस्ती की जाती है, मगर मैं फिर भी संघर्ष कर रहा हूं. सिन्हा ने कहा कि जब तक पार्टी में हूं, पार्टी की मान मर्यादा का पालन करूंगा और अनुशासित रहूंगा.
'मैं खुद पार्टी नहीं छोड़ूंगा'
उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर मुझे पार्टी से निकालती है तो उन्हें न्यूटन का तीसरा नियम याद रखना चाहिए कि प्रत्येक क्रिया के समान एवं विपरीत प्रतिक्रिया होती है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी मुझे पार्टी से नहीं निकालेगी तो मैं खुद पार्टी नहीं छोड़ूंगा. मुझे नहीं लगता है कि मैंने ऐसा कोई काम किया है कि मुझे पार्टी से निकाला जाए.