पार्टी लाइन से इतर अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने जेएनयू प्रकरण और छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर निराशा जाहिर की है. 'आज तक' से खास बातचीत में 'बिहारी बाबू' ने कहा कि छात्रों पर कभी भी देशद्रोह का केस नहीं चलना चाहिए. यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि नारेबाजी करना राष्ट्रदोह नहीं होता.
जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार का बचाव करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, 'मैंने उसके भाषण का ट्रांसक्रिप्ट पढ़ा है. इसमें कुछ भी असंवैधानिक या देश विरोधी नहीं है. हम छात्रों पर देशद्रोह का केस नहीं चला सकते हैं. नारेबाजी करना राष्ट्रदोह कैसे हो सकता है.'
अभिनेता से नेता बने सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा, 'गांधी भी आजादी चाहते थे, लेकिन उन पर देशद्रोह का चार्ज नहीं लगाया गया. जो कार्रवाई हुई है वह दुखद है. सुप्रीम कोर्ट भी कह चुकी है कि यह बनाना रिपब्लिक नहीं है.'
प्रशासनिक व्यवस्था और वकीलों पर निशाना
गौरतलब है कि 'शॉटगन' सिन्हा इससे पहले भी खुलकर कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी का विरोध कर चुके हैं. गुरुवार को ट्विटर पर उन्होंने मामले में कोर्ट के बाहर वकीलों के व्यवहार और मूकदर्शक बनी पुलिस पर भी निशाना साधा.
I am proud of being an Indian, I love and deeply respect my motherland, l have tremendous faith in our Constitution and ......
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 18, 2016
..have great regard for our dashing, dynamic, action hero Prime Minister. I also assure everyone that BJP is my first and last party...
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 18, 2016
I am however saddened that institutions and systems of governance have been allowed to be tarnished by anarchy and police inaction....
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 18, 2016
The behaviour of some lawyers friends and inaction of some apparently helpless police personnel presented a very poor image and......
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 18, 2016
....did not show our government in good light. Wish it could have been avoided.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 18, 2016
ट्विटर पर भी पहले भी कर चुके हैं विरोध
बता दें कि बिहार के पटना साहिब से सांसद ने बुधवार को भी ट्विटर पर लिखा, 'जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष और हमारे बिहार के लड़के कन्हैया कुमार के भाषण को मैंने सुना है. उसने कुछ भी राष्ट्रविरोधी या संविधान विरोधी नहीं कहा है.
उम्मीद करता हूं, कन्हैया को जल्द रिहा कर दिया जाएगा.'
Have heard transcript of speech of Kanhaiya, our Bihar boy president of JNUSU. He has said nothing anti national or against constitution.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 17, 2016
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें जल्द रिहा कर दिया जाएगा. यह जितनी जल्दी होगा, उतना अच्छा होगा.' बीजेपी नेता ने कहा कि फिलहाल जेएनयू जिस संकट से गुजर रहा है, उसकी वजह देश के राजनेताओं को ही पता होगी. उन्होंने लिखा, 'यह एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था है, जिसका बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है.' शत्रुघ्न ने कहा कि इस संस्था को और अधिक शर्मिंदगी से बचाना चाहिए.
Hope wish and pray that he's release soon, sooner the better...
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 17, 2016
JNU is going through a crisis for reasons best known to politicians. It is an institution of international repute, enviable record &history.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 17, 2016