बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बागी तेवर एक बार फिर सामने आए हैं. 'बिहारी बाबू' ने ट्विटर पर एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ आग उगली है. सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में हार पर सामूहिक जिम्मेदारी का जवाब मंजूर नहीं किया जा सकता. यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि किसी के 'डीएनए' में इतनी ताकत नहीं है कि वह उन्हें 'फटकार' लगा सके.
बिहार चुनाव के दौरान कोई तवज्जो नहीं मिलने और प्रदेश में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद पार्टी नेतृत्व पर पिछले कुछ दिनों से निशाना साध रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा है कि किसी में इतनी ताकत नहीं है कि वह उनके और बिहार से चुनकर आए सांसद आरके सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर सके.
R K Singh, former Home Secy.& a proud Bihari Sher (a tough nut to crack) is right. No one has the guts (or DNA) to give us a "fatkaar".
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 17, 2015
बॉलीवुड अभिनेता से राजनेता बने सिन्हा ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा कि पूर्व केंद्रीय गृह सचिव और बिहारी 'शेर' आर के सिंह बिल्कुल सही हैं. किसी में इतनी हिम्मत या डीएनए नहीं है कि हमें 'फटकार' लगा सके. मंगलवार को पार्टी महासचिव रामलाल ने आराह से सांसद सिंह को उनके उस आरोप को लेकर तलब किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी ने बिहार चुनाव में आपराधियों को टिकट दिया गया है.बिहार चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के लिए पार्टी के रणनीतिकारों पर हमला बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर एक साथ कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा है, 'सामूहिक जिम्मेदारी की बात कहना मंजूर नहीं है. जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.'
The camouflage of "collective responsibility" is unacceptable. Responsibility must be fixed on individuals for corrective actions.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 17, 2015
ट्वीट के मुताबिक पराजय के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए कि क्या, क्यों, कहां और ये सब कैसे हुआ.
Those responsible for the debacle must answer what, why, where & how it all happened. They must satisfy the real stalwarts/veterans of BJP.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 17, 2015
शत्रुघ्न ने इशारों-इशारों में ट्वीट के जरिए लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का समर्थन करते हुए कहा है कि जिम्मेदार लोगों को अपने जवाब से बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को संतुष्ट करना चाहिए. 'शॉटगन' के मुताबिक पार्टी के लिए यह वक्त प्रतिक्रिया देने और माफी मांगने का है.
It's just bravado of the ill advised to talk of action. The time is for reaction, understanding, apology & satisfaction of party godfathers.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 17, 2015
Some vested interests are still at it...refusing to learn any lessons, still working on creating misunderstandings through misinformation.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 17, 2015