बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया तो उनकी ही पार्टी के नेता सीपी ठाकुर ने उनपर हमला बोल दिया है. उन्होंने तो शत्रुघ्न को पार्टी छोड़ने की नसीहत भी दे डाली.
बुधवार को जब सीपी ठाकुर से शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, 'शत्रुघ्न सिन्हा के बयान से पार्टी को नुकसान हो रहा है. यह अनुशासनहीनता है. पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.'
उन्होंने कहा, 'अगर शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी छोड़ना चाहते हैं तो हम उन्हें नहीं रोकेंगे. उनके जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा.' हमलावर तेवर अख्तियार करते हुए सीपी ठाकुर ने कहा, 'नीतीश कुमार और शत्रुघ्न सिन्हा दोनों ही बेहतरीन एक्टर हैं.'
गौरतलब है कि मंगलवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया था और कहा था कि उनकी क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठता. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था, 'नीतीश कुमार ने बिहार में अच्छा काम किया है. वे प्रधानमंत्री पद के योग्य हैं. उनकी क्षमता पर सवाल नहीं उठता.'
यही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी-जेडीयू के 17 साल पुराने गठबंधन टूटने के पीछे नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराने से मना कर दिया था. इसके बाद खबर आई कि शत्रुघ्न सिन्हा के बयान से बीजेपी नाराज है. उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई हो सकती है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश की तारीफ में कसीदे पढ़े तो जवाब में नीतीश ने उन्हें बड़ा भाई करार दिया. अब जब मुखिया ने तारीफ कर दी तो बारी आई पार्टी की. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने तो शत्रुघ्न सिन्हा को बीजेपी छोड़ अपनी पार्टी में आने का खुला निमंत्रण दे डाला. हालांकि, अगर-मगर लगाकर इसे सियासी बयानबाजी में जरूर तब्दील कर दिया.