scorecardresearch
 

Bihar: तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से चरवाहे और उसकी 50 भेड़ों की मौत, खून से सन गया रेलवे ट्रैक

Bihar News: कैमूर में चरवाहे सहित 50 भेड़ों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना शनिवार की बताई जा रही है. स्थानीय लोग जब सुबह की सैर के लिए निकले तब जाकर घटना का पता चला. बताया गया कि चरवाहा भेड़ों को यूपी के जौनपुर से अपने गांव ले जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया.

Advertisement
X
ट्रेन से कटकर चरवाहे सहित 50 भेड़ों की मौत.
ट्रेन से कटकर चरवाहे सहित 50 भेड़ों की मौत.

Bihar News: कैमूर (Kaimur)  में चरवाहे सहित 50 भेड़ों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना शनिवार सुबह चार बजे की बताई जा रही है. स्थानीय लोग जब सुबह की सैर के लिए निकले तब जाकर घटना का पता चला. बताया गया कि मृतक भेड़ों को जौनपुर (UP) से अपने गांव ले जा रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही भेड़ों के शवों को भी रेलवे ट्रैक से हटाया गया.

Advertisement

घटना कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से एक किमी पूर्व पटना मोड़ के पास हुई है. पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने  बताया कि रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के अररुआ गांव निवासी यूपी के जौनपुर भेड़ लाने गया था. यहां से अवधेश 50 भेड़ों के चराता हुआ वापस अपने गांव अररुआ लौट रहा था.  

रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे चल रहा अवधेश जब भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से करीब एक किमी आगे निकला था, उस समय सुबह के करीब चार बज रहे थे. इस समय सुपरफास्ट ट्रेन का यहां से निकलने का समय होता है.

घटना के बाद मौके के मौजूद पुलिस.
घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस.

ट्रेन निकली और इसकी चपेट में अवधेश और 50 भेड़ आ गईं. हादसे मे सभी की जान चली गई. लेकिन उस समय किसी को पता नहीं चला.

उजाला होते ही सुबह की सैर पर निकले लोगों ने ट्रैक पर इतनी सारी भेड़ों को मरा हुआ देखा तो लोगों के होश उड़ गए.

Advertisement

फिर दिखी अवधेश की लाश

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक पर भेड़ों के शव पड़े हुए थे. जब हम थोड़ा आगे की तरफ गए तो वहां युवक का क्षत-विक्षत शव देखा. इसकी सूचना तुरंत ही मोहनिया थाना और रेलवे पुलिस की दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस

मौके पर पहुंचे मोहनिया थाना के एएसआई भास्कर यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने एक व्यक्ति समेत 50 से अधिक भेड़ों के ट्रेन से कटने की जानकारी दी थी. सभी शवों को रेलवे ट्रैक के हटवाया गया है. व्यक्ति के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया गया है.

 

Advertisement
Advertisement