scorecardresearch
 

इंसान और जानवर के बीच प्रेम की मिसाल है शेरू

थाना के हाजत के बाहर बैठे शेरू नाम का कुत्ता औरों की तरह नहीं है. बहुत ही अजब किस्म के इस जानवर चर्चा का विषय बना हुआ है. थाना हाजत के बाहर शेरू किसी स्टाफ की लापरवाही की वजह से नहीं बैठा है. बल्कि ये बखूबी अपनी वफादारी निभा रहा है.

Advertisement
X
फतुहा थाना में मालिक के साथ खाना खाता शेरू
फतुहा थाना में मालिक के साथ खाना खाता शेरू

Advertisement

थाना के हाजत के बाहर बैठे शेरू नाम का कुत्ता औरों की तरह नहीं है. बहुत ही अजब किस्म के इस जानवर चर्चा का विषय बना हुआ है. थाना हाजत के बाहर शेरू किसी स्टाफ की लापरवाही की वजह से नहीं बैठा है. बल्कि ये बखूबी अपनी वफादारी निभा रहा है. इंसान और जानवर के बीच क्या प्रेम होता है यह उसका जीता-जागता उदाहरण है.

मालिक के इंतजार में बैठा रहा शेरू
पटना से सटे फतुहा थाना हाजत के बाहर शेरू इसलिए भी नहीं बैठा है कि उसका कहीं रहने का ठिकाना नहीं, बल्कि इसलिए बैठा है कि उसका मालिक इस हाजत के अंदर बंद है. शेरू बीते रविवार से एक ही जगह पर बैठ कर हाजत की ओर टकटकी नजर गड़ाए हुए है. इंतजार इस बात का है कि उसका मालिक कब बाहर आएगा.

Advertisement

पहले स्टाफ के समझ में नहीं आई कहानी
फतुहा थाना के किसी स्टाफ को पहले यह माजरा समझ में नहीं आया. उसे भगाने की भी बहुत कोशिश की गई, लेकिन सब बेकार गया. स्टाफ परेशान और हैरान थे कि आखिर ये भाग क्यों नहीं रहा. उनलोगों को कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था कि ऐसा हो क्यों रहा है. शेरू भागने का नाम क्यों नहीं ले रहा था. धीरे-धीरे ये कहानी एक कान से दूसरे कान होते हुए पूरे बाजार में फैल गई.

शेरू को देखने थाना में लगी भीड़
कहानी सुनने के बाद इस नजारे को देखने के लिए फतुहा थाना में लोगों की भीड़ लगने लगी. तभी किसी ने शेरू को पहचान लिया. उसी ने थाना के स्टाफ को बताया कि ये उसी का पालतू कुत्ता है जो इस वक्त हाजत में बंद है. अपने मालिक की गिरफ्तारी से शेरू सदमे में तो था ही खाना-पीना भी छोड़ दिया था.

मालिक को बाहर लाने पर ही खाया खाना
शेरू को खाना भी दिया जाता है तो वह देखता तक नहीं था. तब जाकर हाजत से उसके मालिक को निकाला गया. अपने मालिक को हाजत से निकलते देख ही शेरू उछलने-कूदने लगा. बाद में अपने मालिक के साथ ही बैठकर उसने खाना भी खाया.

Advertisement

मारपीट के बाद दर्ज हुआ था मुकदमा
दरअसल फतुहा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में अमिंदर पासवान और दिनेश पासवान के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण उन दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. अमिंदर और उसका भतीजा इस बाबत हुए मुकदमा में नामजद अभियुक्त था. रविवार को पुलिस अमिंदर को गिरफ्तार के थाना ले आई. शेरू भी पुलिस जीप के पीछे-पीछे दौड़ते हुए थाना आ पहुंचा.

घर वाले लौटे पर शेरू बैठा रहा
अमिंदर के घर से फतुहा थाना की दूरी लगभग चार किलोमीटर है. शेरू ने इतनी दूरी बेझिझक दौड़कर पूरी कर ली. अमिंदर के परिवार वाले भी थाना आए, लेकिन वो रात में घर चले गए. लेकिन शेरू थाना में हाजत के बाहर ही बैठा रहा.

Advertisement
Advertisement