scorecardresearch
 

'शिखा-तिलक हमारी पहचान, हलाल नहीं झटका मीट खाएं...', बेगूसराय में बोले गिरिराज सिंह

इन दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के दौरे पर हैं. उन्होंने लोगों को सनातन धर्म की याद दिलाई. हिंदू युवा वर्ग के लोगों से अपील की कि जैसे मुस्लिम मस्जिद में जाते हैं, वैसे ही हिंदू युवा भी शाम के वक्त मंदिर में जाएं. साथ ही कहा कि मैं मुस्लिम धर्म के लोगों का भी सम्मान करता हूं.

Advertisement
X
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सनातन धर्म की याद दिला रहे है. लोगों से अपील कर रहें हैं कि हलाल नहीं झटका मीट ही खाएं. उनका कहना है कि सनातन धर्म में बलि की परंपरा होती है. बलि एक ही झटके में दी जाती है. इस वजह से हिंदू जब भी मीट खाएं झटके वाला ही खाएं. हमारी पहचान शिखा और तिलक है. हिंदू भी युवा तिलक लगाएं.

Advertisement

दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में लोगों को सनातन धर्म की याद दिला रहे हैं. वहां के लोगों से और खासकर हिंदू युवा वर्ग के लोगों से अपील की कि सनातन में बलि की परंपरा होती है. बलि एक ही झटके में दी जाती है. इस वजह से वो जब भी मीट खाएं, तो झटका वाला ही खाएं.

हिंदू युवा भी शाम के वक्त जाएं मंदिर

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जैसे मुस्लिम मस्जिद में जाते हैं, वैसे ही हिंदू युवा भी शाम के वक्त मंदिर में जाएं. मैं सभी हिंदू युवा से आग्रह करता हुं कि वह भी शाम के वक्त मंदिर में जाएं और सनातन धर्म को लेकर चर्चा करें. मैं मुस्लिम धर्म के लोगों का भी सम्मान करता हूं. 

बलि प्रथा रोक पर भड़का बजरंग दल

Advertisement

बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने कहा, सनातन धर्म में बलि की परंपरा है. वहीं, बिहार के दरभंगा में श्यामा माई मंदिर में बलि प्रथा रोक पर बवाल मचा गया है. शनिवार को दरभंगा में बजरंग दल के लोगों ने बिहार धार्मिक न्यास के अध्यक्ष अखिलेश जैन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दरभंगा के राहमगंज से जुलूस की शक्ल में बजरंग दल के लोगों ने अपने अपने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे और अखिलेश जैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अंत में अखिलेश जैन का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया.

न्यास बोर्ड के आदेश को बता रहे हैं तुगलकी फरमान

दरअसल, बिहार धार्मिक न्यास के एक पत्र पर दरभंगा में बवाल मचा गया है. जारी किए गए पत्र के माध्यम से दरभंगा के प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर में बलि प्रथा पर रोक लगाने की बात कही गई है. इसके बाद मंदिर में बलि प्रथा पर पूरी तरह रोक लगा दी गई. इसके बाद श्यामा माई में आस्था रखने वाले ज्यादातर लोग इस फरमान के खिलाफ हो गए और न्यास बोर्ड के आदेश को तुगलकी फरमान बता रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement