scorecardresearch
 

शिवसेना ने जीतनराम मांझी को कहा 'कमीशनखोर सीएम', बीजेपी को भी लिया आड़े हाथों

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' मे बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को कमीशनखोर सीएम कहा गया है. साथ ही बिहार के राजनीतिक संकट के पीछे बीजेपी की साजिश का दावा किया गया है.

Advertisement
X

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को कमीशनखोर सीएम कहा गया है. साथ ही बिहार के राजनीतिक संकट के पीछे बीजेपी की साजिश का दावा किया गया है.

Advertisement

सामना की संपादकीय में कहा गया है, 'नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर महादलित राजनीति के प्यादे मांझी को मुख्यमंत्री बना दिया.' मांझी पर हमला करते हुए लिखा गया है, 'मांझी के भेजे में इतनी हवा घुस गई है कि उन्होंने कई बार भ्रष्टाचार का खुला समर्थन किया. मांझी महाशय ने सरकारी ठेकेदारी में आरक्षण कर हर किसी को चकित कर दिया.'

बीजेपी पर हमला करते हुए शिवसेना ने कहा, 'एक राज्य का मुख्यमंत्री विकास के काम के लिए कमीशन लेता है. उसी कमीशनखोर सीएम को बिहार विधानसभा में बीजेपी समर्थन देने की तैयारी कर रही है.'

गौरतलब है कि हाल में जीतनराम मांझी ने बयान दिया था कि उन्होंने कुछ कामों के लिए कमीशन लिए.

Advertisement
Advertisement