बिहार के नवादा से दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है. यहां के सदर अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक आवारा कुत्ता नवजात शिशु के शव को अपने मुंह में दबा कर सदर अस्पताल के कैंपस में घुस आया. और फिर वो कुत्ता उस नवजात शिशु के शव को नोंच-नोंच कर खाने लगा.
कुत्ते को ऐसा करता देख वहां मौजूद लोगों का दिल दहल गया. उन्होंने उस कुत्ते को वहां से खदेड़ा. इस पर कुत्ता नवजात शिशु के शव को छोड़कर भाग गया.
कुत्ते ने क्षत-वितक्ष किया नवजात का शव
कुत्ते ने नवजात शिशु के शव को क्षत विक्षत कर दिया. नवजात शिशु के कई अंग गायब मिले. कुत्तों का एक झुंड भी वहां इकट्ठा हो गया. वो सभी नवजात शिशु को दबाए कुत्ते को देखकर भोंक रहे थे. कुत्तों को भोंकता और नवजात शिशु के शव को मुंह में दबाए कुत्ते को देख वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई. उन्होंने उन सभी कुत्तों को पत्थर फेंक कर वहां से भगाया. नवजात शिशु के शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि किसी क्लीनिक में अवैध तरीके से गर्भपात करा कर उसे कहीं फेंक दिया गया है.
लोगों ने नवजात शिशु के शव को किया दफन
इस घटना ने वहां मौजूद हर शख्स को हैरान कर दिया. नवजात शिशु को लेकर ये खबर पुरी इलाके में फैल गई. लोग नवजात शिशु को फेंकने वाली निर्दयी मां को लेकर ऐसी-वैसी बातें करने लगे. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से नवजात शिशु के शव को जमीन में दफन कर दिया गया. बता दें कि नवादा में यह कोई नई बात नहीं है. पुरानी जेल रोड जहां पर अवैध रूप से दर्जनों नर्सिंग होम चलते हैं और वहीं पर अवैध गर्भपातों को अंजाम दिया जाता है. बता दें कि 24 फरवरी को यूपी के कानपुर से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. वहां पर भी नवजात शिशु के शव को आवारा कुत्ते खाते नजर आए थे.