scorecardresearch
 

पटना में घूस लेते दारोगा का वीडियो वायरल, सकते में पुलिस महकमा

दारोगा गजेंद्र सिंह के रवैये से परेशान नरेश ने एक योजना के तहत दारोगा को पैसे लेने के लिए एक जूस की दुकान पर बुलाया और 20 हजार रुपये देते समय का वीडियो बना लिया.

Advertisement
X
पटना में घूस लेते दारोगा का वीडियो वायरल
पटना में घूस लेते दारोगा का वीडियो वायरल

Advertisement

‘बिहार पुलिस, सदैव आपके साथ’ का एक और चेहरा सामने आया है. भ्रष्टाचार के आरोप में दूसरों पर नकेल कसने वाली बिहार पुलिस के अधिकारी खुद भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जा रहे हैं. पटना पुलिस के एक ऐसे ही अधिकारी का घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

पटना में कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने में पुलिस वाले भी किसी से कम नहीं. खाकी को शर्मसार करने वाले इस पुलिस वाले का नाम गजेंद्र सिंह है, जो कदमकुआं थाने में दारोगा है. इनका एक मामले में घूस लेते हुए वीडियो सामने आया है. दारोगा के घूस लेते वीडियो के वायरल होते ही पुलिस के आला अधिकारियों के पैरों के तले जमीन खिसक गई. पुलिस अधिकारी अब जांच कर कार्रवाई करने की बात कर खुद को बचाने की कोशिश में लगे हैं.

Advertisement

ये है पूरा मामला
यह मामला एक प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, जिसमें कदमकुआं थाना के दारोगा गजेंद्र सिंह कैमरे पर रिश्वत लेते कैद हुए हैं. राजेंद्र नगर के रहने वाले संजीव कुमार ने 8 सितंबर को अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में दारोगा गजेंद्र सिंह ने ही नरेश कुमार और उसके बेटे को आरोपी बनाया. उसके बाद दारोगा गजेंद्र सिंह ने पुलिस की दादागीरी दिखाकर रुपये ऐंठने का काम शुरू किया. गजेंद्र सिंह नरेश कुमार से कई बार मामले को रफा-दफा करने के नाम पर रुपये ले चुका था और आखिर में 50 हजार रुपये रिश्वत की बात करने लगा.

वीडियो देख सकते में आए SSP
दारोगा गजेंद्र सिंह के रवैये से परेशान नरेश ने एक योजना के तहत दारोगा को पैसे लेने के लिए एक जूस की दुकान पर बुलाया और 20 हजार रुपये देते समय का वीडियो बना लिया. फिर उस वीडियो को लेकर नरेश पटना के एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंच गया. दारोगा गजेंद्र सिंह का घूस लेते वीडियो देखते ही एसएसपी सकते में आ गए और तुरंत मामले की जांच का जिम्मा टाउन डीएसपी को सौंप दी.

Advertisement
Advertisement