scorecardresearch
 

Bihar: शराब के नशे में थे SIS कैश वैन के कर्मी, दो गार्ड पुलिस के हिरासत में और दो फरार

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद लोगों को शराब पीने में डर नहीं लगता है. ताजा मामला सुपौल से आया है. यहां SIS कैश वैन को नशे में धुत कर्मियों ने रास्ते पर खड़ी बाइक और साइकिल पर चढ़ा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कैश वैन के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया.

Advertisement
X
पुलिस हिरासत में SIS कैश वैन के कर्मी
पुलिस हिरासत में SIS कैश वैन के कर्मी

बिहार के सुपौल में पुलिस ने SIS कैश वैन के दो गार्ड को हिरासत में लिया है. दोनों शराब के नशे में धुत थे. साथ ही वैन के कस्टोडियन और एक गार्ड अपने हथियार छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने कैश वैन को जब्त करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात भीमनगर ओपी के समीप SIS कैश वैन चालक ने बाइक और साइकिल पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी. इस दौरान पास खड़े लोग बाल-बाल बच गए. मौजूद लोगों ने गाड़ी में सवार लोगों को पकड़ लिया.

इसके बाद पुलिस को घटना कि सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कैश वैन के चालक पप्पू कुमार और कैशियर आशीष कुमार को हिरासत में ले लिया. 

ब्रेथ एनालाइजर से की गई जांच

जांच में पता चला कि कैश वैन के दोनों कर्मी शराब के नशे में धुत हैं. इन दोनों को ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर शराब पीने की पुष्टि की गई. वहीं, पुलिस ने कैश वैन में तलाशी ली. मौके से एक बंदूक मिली, तो उन दोनों से पूछताछ की गई.

इस उन्होंने बताया कि यह बंदूक सुरक्षा गार्ड मुन्ना कुमार की है. इस गाड़ी में पंकज कुमार भी थे, जो कस्टोडियन के पद पर हैं. उन दोनों ने भी शराब पी रखी थी. हल्ला होने के बाद मौके से फरार हो गए.

Advertisement

न्यायिक हिरासत में भेजा गया SIS कैश वैन कर्मी

मामले में बीरपुर के एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्र ने बताया, "सड़क दुर्घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने SIS कैश वैन को जब्त किया है. पुलिस ने कैश वैन के दो कर्मियों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की. इसमें पाया गया कि दोनों ने शराब पी रखी थी. दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है."

Advertisement
Advertisement