scorecardresearch
 

सगी बहन ने कर दिया शादीशुदा महिला का सौदा... पति का आरोप- वेश्यावृत्ति के लिए पत्नी को बेचा

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में सगी बहन ने एक शादीशुदा महिला का सौदा कर दिया. यह आरोप महिला के पति ने लगाते हुए अपनी साली के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि सकरा थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
सगी बहन पर लगे महिला का सौदा करने के आरोप. (Representational image)
सगी बहन पर लगे महिला का सौदा करने के आरोप. (Representational image)

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां सगी बहन ने अपनी शादीशुदा बहन को तीन बच्चों के पिता से 51 हजार रुपये लेकर बेच दिया. इस संबंध में महिला के पति ने केस दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र का है. यहां की एक विवाहित महिला का उसकी सगी बहन ने सौदा कर दिया. महिला के पति ने सकरा थाना इलाके में अपनी साली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि बीते सप्ताह महिला की बहन ने उसे समस्तीपुर के आहर स्थित अपने घर बुलाया.

समस्तीपुर में शादी के उद्देश्य से अपने गांव के एक व्यक्ति से 51 हजार रुपये लेकर सौदा कर दिया. जब कई दिन तक महिला नहीं लौटी तो उसका पति अपनी साली के घर पहुंचा. वहां उसे उसके 6 माह के बच्चे को सौंप दिया और साली ने कहा कि उसकी पत्नी कहीं चली गई है.

51 हजार में सौदा करने का लग रहा आरोप

वहीं जब युवक ने गांव के लोगों बातचीत की तो पता चला कि महिला का गांव के ही एक व्यक्ति के हाथों 51 हजार में सौदा कर दिया गया है. महिला ने अब उसके साथ शादी कर ली है. इसके बाद महिला का पति गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ अपनी साली के यहां पहुंचा, लेकिन वहां मुलाकात नहीं हो पाई. इसके बाद वह सकरा थाने पहुंचा और केस मामला दर्ज कराया. पुलिस से शिकायत में युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को देह व्यापार के उद्देश्य से बेचा गया है.

Advertisement

थानाध्यक्ष बोले- मामले की जांच कराई जा रही है

वहीं इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. हालांकि यहां महिला को बेचने की बात कही गई है तो इस मामले की जांच की जा रही है.

पंचायत के मुखिया ने क्या कहा?

मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि करीब 8 दिन पहले मेरी पंचायत के एक व्यक्ति की पत्नी को उसकी बहन ने समस्तीपुर बुलाया था. जब कुछ दिनों बाद युवक अपनी पत्नी को लाने गया तो उसकी साली ने बच्चा सौंप दिया और कहा कि तुम्हारी पत्नी कहीं गई है, मुझे नहीं पता है. इसके बाद जब हम लोग वहां गए तो पता चला कि उसकी साली ने अपने गांव में ही 3 बच्चों के पिता के साथ अपनी बहन का सौदा कर दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement