बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व चेयरमैन और बिहार टॉपर्स कांड के मास्टरमाइंड लालकेश्वर प्रसाद सिंह को सोमवार को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी मामले में आरोपी उनकी पत्नी और जेडीयू की पूर्व विधायक ऊषा सिन्हा को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
इसके साथ ही मुजफ्फरपुर से मुख्य आरोपी बच्चा के तीन साथियों को हिरासत में लिया गया है. इसमें बच्चा राय के वीआर कॉलेज का डिप्टी डायरेक्टर भी शामिल है.
गिरफ्तारी सरकार की बड़ी सफलता
बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि लालकेश्वर प्रसाद सिंह और ऊषा सिन्हा की गिरफ्तारी जांच के लिए बहुत अहम साबित होगी. उन्होंने 'आज तक' से खास बाचतीत में कहा, 'जो कोई भी इस मामले में शामिल है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. लालकेश्वर प्रसाद की गिरफ्तारी सरकार के लिए बड़ी सफलता है. यह गिरफ्तारी इस बात को दिखाती है कि सरकार दोषियों पर कार्रवाई और ऑपरेशन क्लीन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.'
वाराणसी में 5 दिनों से कैंप कर रही थी एसआईटी
लालकेश्वर और उनकी पत्नी उषा सिन्हा अपने बेटे के साले विकास चंद्र की बहन के भेलूपुर इलाके स्थित घर में छिपे हुए थे. एसआईटी पिछले पांच दिनों से वहीं कैंप कर रही थी. सोमवार सुबह ये दोनों किसी आश्रम में शिफ्ट हो रहे थे, तभी टीम ने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. विकास चंद्र के बहनोई को भी गिरफ्तार किया गया है. विकास की तलाश जारी है. एसआईटी बनारस से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शाम तक पटना पहुंचेगी.
आपराधिक मामला दर्ज कर निकला था वारंट
बिहार की किरकिरी करवाने वाले इस कांड के दोनों आरोपी को एसआईटी ने राजधानी पटना से बाहर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. फर्जी टॉपर्स कांड में राज्य सरकार की ओर से दर्ज आपराधिक मामले में दोनों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया था. लालकेश्वर प्रसाद के कार्यकाल में बोर्ड ऑफिस काले कारनामों का अड्डा बन चुका था. वहां पैसे के बल पर जमकर खेल खेला जाता था.
सबसे पहले 'आज तक' की ओर से फर्जी टॉपर मामले को खुलासा किया गया, जिसके बाद टॉपर्स का फिर से टेस्ट लिया गया. टेस्ट के बाद सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार का रिजल्ट रद्द कर दिया गया, जबकि आर्ट्स टॉपर रूबी राय टेस्ट के लिए उपस्थित नहीं हुईं.
गिरफ्तार हो चुका है लालकेश्वर का पीए
लोअर कोर्ट ने 15 जून को दोनों के खिलाफ ये वारंट जारी किया है. इस मामले में लालकेश्वर बिहार बोर्ड के चेयरमैन पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. इससे पहले बुधवार सुबह पुलिस ने लालकेश्वर प्रसाद के पीए को गिरफ्तार कर लिया. अनिल सिंह को पुलिस ने नालंदा के हिलसा से गिरफ्तार किया था.
पुलिस गिरफ्त में मुख्य आरोपी बच्चा राय
बिहार बोर्ड टॉपर्स कांड का मुख्य आरोपी बच्चा राय पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा हुआ है. वकोर्ट के आदेश के बाद बच्चा राय ने एक बार फिर खुद को बेकसूर बताया. उन्होंने कहा, 'मैं कभी लालकेश्वर सिंह से नहीं मिला. मैंने सिटी एसपी को कैमरे के सामने अपना बयान दे दिया है. मैं कहीं छिप नहीं रहा था, मैं अपने बेटे से मिलने गया था. मैंने तो सरेंडर किया है.'