scorecardresearch
 

बिहार का पहला खुले में शौच मुक्त जिला बना सीतामढ़ी

भारत स्वच्छता अभियान में पीछे चल रहे बिहार में सीतामढी ने इस उपलब्धि को पूरा कर राज्य का मान बढाया हैं. सीतामढी के जिलाधिकारी डा. रणजीत कुमार सिंह के लगातार प्रयासों के बाद सत्रह जुलाई को वो दिन आ ही गया जब सीतामढ़ी जिला खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया.

Advertisement
X
खुले में शौच मुक्त हुआ सीतामढ़ी
खुले में शौच मुक्त हुआ सीतामढ़ी

Advertisement

बिहार का सीतामढ़ी राज्य का पहला खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) जिला बन चुका है. इस बात की जानकारी डीएम डा. रणजीत कुमार सिंह ने दी. जानकारी के मुताबिक, इस बात की घोषणा जल्‍द ही सीएम नीतीश कुमार के द्वार एक कार्यक्रम के माध्‍यम से की जाएगी.

भारत स्वच्छता अभियान में पीछे चल रहे बिहार में सीतामढी ने इस उपलब्धि को पूरा कर राज्य का मान बढाया हैं. सीतामढी के जिलाधिकारी डा. रणजीत कुमार सिंह के लगातार प्रयासों के बाद सत्रह जुलाई को वो दिन आ ही गया जब सीतामढ़ी जिला खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया.

इससे पहले सीतामढ़ी जिला ने पिछले दो महीनों में कई बार इतिहास रचा है. चाहे एक दिन में रिकॉर्ड एक लाख दस हज़ार गड्ढों की खुदाई हो या 100 घंटे में एक लाख बीस हजार शौचालय निर्माण का कीर्तिमान बनाना हो.  

Advertisement

जिलाधिकारी ने सीतामढ़ी को यह सम्मान दिलाने में खुद बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान वो खुद हाथ में कुदाल लेकर गड्ढे खोदते देखे गए. जिलाधिकारी ने क्षेत्र में जागरुकता के लिए साइकिल रैली भी निकाली और शिक्षा में जागरूकता फैलाने के लिए विशाल रैली का आयोजन भी किया.

सीतामढ़ी के खुले में शौच मुक्त होने पर डीएम डा. रणजीत कुमार सिंह का कहना है कि अंत भला तो सब भला. सीतामढ़ी जिला बिहार का पहला खुले में शौच मुक्त जिला घोषित कर दिया गया है. इसकी घोषणा सर्वप्रथम जिला परिषद अध्यक्ष उमा देवी ने की.

Advertisement
Advertisement