बिहार के सीतामढ़ी स्थित रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापा मारकर एक लड़की को देह व्यापार के धंधे से छुड़ाया. दरअसल, असम के एक शख्स ने सीतामढ़ी के एसपी हर किशोर राय से मिलकर शिकायत की थी कि उनकी रिश्तेदार को बहला-फुसलाकर सीतामढ़ी रेड लाइट एरिया में लाकर बेच दिया गया है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और लड़की को वहां से बरामद किया.
नगर थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान रेडलाइट एरिया से कई महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया. पुलिस की छापेमारी से रेड लाइट एरिया हड़कंप मचा गया है. सीतामढ़ी के एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक, 24 दिन पहले असम के कामरु जिला की एक लड़की को यहां बहला-फुसलाकर लाया गया था.
किसी तरह लड़की ने इसकी सूचना अपने परिजन तक भिजवाई. उसके बाद लड़क की परिजन पता लगाते-लगाते सीतामढ़ी तक पहुंचे. यहां आकर लड़की के मामा ने सीतामढ़ी एसपी से मिलकर लड़की को रेडलाइट एरिया में बेचे जाने की शिकायत की. तब जाकर पुलिस ने एसपी के निर्देश पर कार्रवाई की है.
कई महिला और पुरुष गिरफ्तार
रेड लाइट एरिया में छापेमारी के दौरान पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त कई महिला और पुरुषों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस की कार्रवाई के दौरान पुलिस को देखकर कई पुरुष रेड लाइट एरिया से फरार हो गए. हांलाकि, पुलिस ने कईयों को गिरफ्तार भी किया है. नगर थाना पुलिस ने कई महिला पुरुष को गिरफ्तार कर थाने लाई है और उन लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने असम से लाई गई युवती को भी रेड लाइट एरिया से बरामद कर लिया है.