scorecardresearch
 

सिवनी रेप केस का आरोपी बिहार से हुआ गिरफ्तार

17 अप्रैल को पांच वर्षीय एक बालिका से बलात्कार के मुख्य आरोपी फिरोज खान को पुलिस ने बिहार के भागलपुर जिले के हुसैनबाद कस्बे से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X

17 अप्रैल को पांच वर्षीय एक बालिका से बलात्कार के मुख्य आरोपी फिरोज खान को पुलिस ने बिहार के भागलपुर जिले के हुसैनबाद कस्बे से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

सिवनी जिला पुलिस अधीक्षक मिथिलेष शुक्ल ने बताया कि वारदात का मुख्य आरोपी फिरोज खान बिहार के भागलपुर जिले के हुसैनबाद कस्बे में अपनी खाला के घर छिपा हुआ था. जहां पुलिस के पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ने में मदद की और उसकी जमकर पिटाई भी की.

उन्होंने कहा कि सिवनी से पहुंचे पुलिस दल को गांव के लोगों ने बलात्कार के मुख्य आरोपी फिरोज खान को सौंप दिया. हालांकि उसके रिश्तेदारों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. मध्यप्रदेश पुलिस का दल आरोपी को लेकर सिवनी रवाना हो चुका है.

उल्लेखनीय है कि फिरोज ने घंसौर में पांच साल की बालिका का 17 अप्रैल को अपहरण कर उससे बलात्कार किया और उसे एक खेत में छोड़कर फरार हो गया था. बालिका के माता-पिता ने अगली सुबह उसे तलाश कर स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्घ अस्पताल में भर्ती कराया था.

Advertisement

इस अस्पताल में बालिका की हालत बिगड़ने के बाद राज्य सरकार ने एयर एम्बुलेंस के जरिए उसे बेहतर इलाज के लिए नागपुर भेजा, जहां अब भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

बहरहाल पुलिस सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस आरोपी को सडक मार्ग से लेकर जबलपुर के लिए रवाना होगी. आरोपी के खिलाफ स्थानीय युवकों ने अदालत के बाहर प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां लेकर लोगों ने इस जघन्य कांड के आरोपी फिरोज खान को फांसी की सजा देने की मांग की. पुलिस ने बताया कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेशी के दौरान आरोपी ने अपराध में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है.

आरोपी बांका जिले के अमरपुर थाना अंतर्गत ढिबरा गांव का निवासी है. सिवनी से फरार होकर भागने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस बीते कई दिनों से बिहार पहुंची हुई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही थी.

Advertisement
Advertisement