बिहार के सीवान में पूर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शादी के बंधन में बंध गए हैं. सोमवार की शाम ओसामा का सीवान के तेलहट्टा बाजार स्थित सेराजउलूम मदरसा में इस्लामिक रीति रिवाज से निकाह हुआ. ओसामा के निकाह में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.
जानकारी के मुताबिक निकाह के बाद 13 अक्टूबर को ओसामा की बारात जीरादेई के चांद पाली जाएगी. ओसामा का निकाह चांदपाली गांव के रहने वाले आफताब आलम की डॉक्टर बेटी आयशा के साथ इस्लामिक रीति रिवाज से हुआ. इससे पहले निकाह की पूर्व संध्या पर 10 अक्टूबर को रतजगा भी हुआ जिसमें तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.
आज सिवान में राजद के पूर्व सांसद मरहूम शहाबुद्दीन जी एवं वरिष्ठ नेत्री मोहतरमा हिना शहाब के सुपुत्र ओसामा शहाब के निक़ाह में शिरकत कर उन्हें आगे की ज़िंदगी के लिए मुबारकबाद दी। pic.twitter.com/HZmxRpbPwo
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 11, 2021
ओसामा की शादी को लेकर उनके पैतृक गांव प्रतापपुर स्थित घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है जहां रविवार की रात मिलादुन्नबी (रतजगा) का कार्यक्रम था. इसके बाद सोमवार की शाम सीवान के सेराजउलूम मदरसा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई वीआईपी की मौजूदगी में ओसामा का निकाह हुआ. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की शादी में शरीक होने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 अक्टूबर की शाम करीब 4.30 बजे सीवान के प्रतापपुर पहुंच गए थे.
तेजस्वी ओसामा के साथ सीवान के तेलहट्टा बाजार स्थित सेराजुउलूम मदरसा पहुंचे और निकाह के दौरान स्टेज पर ही बैठे रहे. करीब डेढ़ घंटे तक चले इस कार्यक्रम के बाद तेजस्वी यादव ने ओसामा से गले मिलकर बधाई दी और इसके बाद वे वापस पटना लौट गए.
ये VIP हुए शामिल
ओसामा के निकाह में कुछ खास रिश्तेदार, दोस्त और गिने-चुने वीआईपी को ही आमंत्रित किया गया था. इनमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इमाम, रघुनाथपुर के विधायक हरिशंकर यादव, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, यूपी के मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, आरजेडी के सीवान जिलाध्यक्ष परमात्मा राम शामिल हैं.
डॉक्टर हैं ओसमा की पत्नी
ओसामा की होने वाली पत्नी डॉक्टर आयशा ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. आयशा जीरादेई थाना क्षेत्र के चांद पाली गांव के रहने वाले आफताब आलम की पुत्री हैं. शहाबुद्दीन ने ओसामा का निकाह आयशा से करने की बात कही थी. शहाबुद्दीन और आयशा के पिता आफताब आलम एक दूसरे के करीबी मित्र और करीबी रिश्तेदार भी हैं.