सिवान जेल में बाहुबली शहाबुद्दीन को दरबार लगाने देने की छूट देने, बड़े पैमाने पर बरती गई अनियमितताओं एवं अनुशासनहीनता के आरोप में जेल आईजी आनंद किशोर ने सिवान जेल के कारा उपाधीक्षक एफ.जे. डेविड को निलंबित कर दिया.
आरा जेल के उपाधीक्षक पर भी गिरी गाज
जेल आईजी की गाज आरा जेल के उपाधीक्षक पर भी गिरी. आरा जेल के उपाधीक्षक अनिल कुमार को वित्तीय अनियमितता के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया. आरा जेल के उपाधीक्षक को पिछले साल भी वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित किया गया था.
जेल में लगता था बाहुबली शहाबुद्दीन का दरबार
जेल में शहाबुद्दीन का दरबार लगता था. इसकी जानकारी हर किसी को थी लेकिन सिवान में पत्रकार हत्याकांड के बाद जेल में दरबार के मामले ने तूल पकड़ लिया. पत्रकार हत्याकांड के बाद 18 मई को सिवान जेल में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापामारी हुई. डीएम और एसपी ने जेल के अंदर का जो नजारा देखा वो बेहद चौंकाने वाला था. वहां शहाबुद्दीन का दरबार लगा हुआ था. मुलाकात के लिए आए लोगों की भीड़ थी. जेल के रजिस्टर पर कई लोगों की एंट्री तक नहीं हुई थी. कई लोगों के पास मोबाइल फोन तक थे . इसके बाद शहाबुद्दीन को सिवान से भागलपुर जेल भेज दिया गया.
निलंबन के बाद विभागीय कार्रवाई भी
जेल आईजी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम और एसपी से रिपोर्ट की मांग की. जेल आईजी आनंद किशोर ने 3 जून को सिवान जेल के कारा उपाधीक्षक से भी सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा लेकिन एफ.जे. डेविड ने जवाब नहीं दिया. इसके बाद जेल प्रशासन ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए कारा उपाधीक्षक को अनुशासनहीनता और वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में निलंबित कर दिया. निलंबन की अवधि में एफ.जे. डेविड का मुख्यालय बक्सर कारा होगा. डेविड के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया गया है.