scorecardresearch
 

सीवान जेल में छापेमारी, शहाबुद्दीन से मिलने गए चार लोग हिरासत में

बिहार की सीवान जेल में डीएम और एसपी ने छापेमारी कर दी है. इसी जेल में बंद आरजेडी नेता शहाबुद्दीन से मिलने पहुंचे चार लोगों को जेल परिसर में ही रोक कर हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद डीएम और एसपी ने बुधवार को सीवान जेल में छापेमारी की. इसी जेल में बंद आरजेडी नेता और माफिया डॉन शहाबुद्दीन से मिलने पहुंचे चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.

शहाबुद्दीन से मिलने पहुंचे लोगों को जेल परिसर में ही रोक कर उनकी तलाशी और उनसे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जेल परिसर से 7-8 मोबाइल फोन और 2 चाकू बरामद किए गए हैं. हाल ही में जेल में बंद शहाबुद्दीन से मिलते राज्य सरकार के मंत्री की तस्वीर सामने आई थी.

जेल में मिलने वालों तक पहुंची जांच
वहीं बिहार पुलिस ने जेल में बंद शहाबुद्दीन से मिलने वालों की फेहरिस्त तैयार कर ली है. पुलिस ने शहाबुद्दीन ने जेल में मिलने वाले 63 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ये जानने में जुटी है कि आखिर ये लोग किस मकसद से जेल में शहाबुद्दीन से मिलने गए थे.

Advertisement

पत्रकार के मर्डर में सामने आया शहाबुद्दीन का लिंक
राजदेव रंजन हत्याकांड में शहाबुद्दीन का कनेक्शन सामने आने बाद विरोधी दलों ने आरोप लगाया कि बिहार में महा जंगलराज का दौर आ गया है. शहाबुद्दीन कत्ल के मामले में जेल में बंद हैं. उसे उम्र कैद की सजा हुई है. लेकिन उसका रुतबा मौजूदा सरकार के आने के बाद से बुलंद हो गया है.

जेल में शहाबुद्दीन से मिलते हैं बिहार के मंत्री
हाल ही में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया था कि बिहार सरकार के कई मंत्री जेल में बंद आरजेडी सांसद शहाबुद्दीन से मिलते हैं.

Advertisement
Advertisement