बिहार के सीवान जिले में एक मकान में 10 फीट का अजगर निकल आया. लोगों ने देखा तो अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई. यहां चकिया के दूधनाथ अपने झोपड़ीनुमा मकान में बैठे थे, तभी अचानक 10 फीट लंबा अजगर निकल आया. अजगर को देख परिवार में एक दो लोग बेहोश हो गए.
हालांकि किसी तरीके से उन्हें बाहर लाया गया और जान बचाई गई. अजगर निकलने के बाद पूरे इलाके में दहशत है. स्थानीय लोगों ने मुखिया की देखरेख में अजगर को बोरे में बंद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी.
बभनौली पंचायत के चकिया गांव के रहने वाले दूधनाथ कानून ने कहा कि जब हम लोग झोपड़ीनुमा मकान में थे और कुछ लकड़ियां बाहर निकालने लगे तो पीछे से 10 फीट लंबा अजगर निकल आया. हम लोग देखकर डर गए और भाई बेहोश हो गए. स्थानीय लोग दौड़े दौड़े आए. किसी तरीके से खींचकर बाहर ले गए, तब जाकर उनकी जान बची.
दूधनाथ ने कहा कि जिस तरीके से सांप की मोटाई और लंबाई है, उसे देखकर हम लोग भी हैरान हो गए. अब हम लोग दहशत के साए में जीने को विवश हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं कि जिस लकड़ी को हम लोग हटा रहे थे, उस लकड़ी के भीतर कुछ और तो साफ नहीं है. वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है.
लोगों ने अजगर को बोरे में किया बंद
जैसे ही अजगर के मिलने की सूचना मिली, स्थानीय लोग दौड़े-दौड़े पहुंचे. किसी तरीके से अपने आप को बचाते हुए 10 फीट लंबे और मोटे अजगर सांप को एक बोरे में बंद कर दिया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. लोगों ने कहा कि अगर हम लोग हिम्मत करके इस विशालकाय अजगर को बोरे में बंद नहीं करते तो यह किसी को निगल सकता था.
स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि वन विभाग की टीम को सूचना दे दे दी गई है. स्थानीय पुलिस को भी खबर दी गई है. अब देखिए वह लोग कब आते हैं और इस विशालकाय अजगर को कब तक लेकर जाते हैं. फिलहाल अजगर को एक बोरे में बंद करके दूधनाथ कालू के घर के आगे रखा गया है. लोग देखरेख कर रहे हैं.